ATM इस्तेमाल करते समय धोखाधड़ी से बचने में ये टिप्स करेंगे आपकी मदद, जानें
- साइबर क्राइम और अन्य तरीकों से धोखेबाजी से बचने के लिए बैंकों ने ग्राहकों को सर्तक रहने की सलाह दी है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को फ्रॉड से बचने के लिए कुछ टिप्स दिए हैं.

लखनऊ. साइबर क्राइम के बढ़ने पर अब बैंक भी सर्तक हो गए हैं और अपने ग्राहकों को धोखेबाजों से बचाने के लिए लगातार कदम उठा रहे हैं. कई बार लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया और मीडिया के अन्य माध्यमों का सहारा लेकर सावधानी से बैंकिंग करने के टिप्स देते हैं. वहीं एक ग्राहक के तौर पर सभी को पता होना चाहिए कि सुरक्षित बैंकिंग लेनदेन के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं. कई बार कुछ लोग एटीएम का इस्तेमाल करने पर धोखेबाजों का शिकार हो जाते हैं इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को सुरक्षित रहने के टिप्स दिए हैं.
एटीएम या पीओएस मशीन पर एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते समय कीपैड को सावधानी से अपने हाथ से ढ़कना चाहिए जिससे आपका पिन नंबर कोई देख नहीं सके. इसी के साथ ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि अपने एटीएम कार्ड पर पिन कभी ना लिखें. अपने कार्ड के डिटेल और पिन किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए.
मिनटों में चुरा ली घर के बाहर खड़ी मारुति ब्रेजा, CCTV कैमरे में कैद पूरी चोरी
एटीएम कार्ड की डिटेल या पिन या किसी भी बैंकिंग एप से जुड़ी कोई भी जानकारी लेने के लिए मैसेज, ईमेल या कॉल का जवाब नहीं देना चाहिए. साथ ही पिन नंबर में जन्मदिन, फोन नंबर और अकाउंट नबंर का बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें.
दोस्ती नहीं की तो FB पर नाम से बना दी फर्जी कॉल गर्ल प्रोफाइल, आ रहे अश्लील फोन
एटीएम से निकले लेनदेन रसीद को सुरक्षित तरीके से डिस्पोज कर देना चाहिए. अपना लेनदेन एटीएम में जाने के बाद जासूसी कैमरों की तलाश जरूर करनी चाहिए. एटीएम और पीओएस मशीन का इस्तेमाल करते हुए कीपैड हेरफेर, हीट मैपिंग और सोल्डर सर्फिंग से भी सावधान रहें.
मेरठ के जिस घर में चोरी करने गया वहीं नौकरी लग गई, जानें क्या है पूरा मामला
अपने फोन नंबर को बैंक जाकर ही अकाउंट से होने वाले लेनदेन की जानकारी के लिए रजिस्टर करवा लें. जिससे अकाउंट से हुए किसी भी लेनदेन की जानकारी आपको तुरंत मिल सके. फ्रॉड होने पर सबसे पहले बैंक अकाउंट को ब्लॉक कराएं और साथ ही पुलिस को सूचित कर दें.
कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाहों से हैं परेशान, यहां जानें क्या है सच और झूठ
अन्य खबरें
लखनऊ के कैरियर डेंटल कॉलेज का स्टे राजस्व परिषद की बड़ी बेंच से खारिज
मिशनरी स्कूल के चौकीदार ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग का किया गैंगरेप
पेट्रोल डीजल आज 14 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में बढ़े दाम
UP में खुलेंगी 28 नई प्राइवेट यूनिवर्सिटी और 51 नए कॉलेज: डिप्टी CM दिनेश शर्मा