अयोध्या बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में आखिरी बहस पूरी, 30 सितंबर से पहले फैसला
- अयोध्या बाबरी विध्वंस केस में बचाव और अभियोजन पक्ष की मौखिक बहस के साथ ही अंतिम सुनवाई पूरी हो चुकी है. अब सीबीआई की विशेष अदालत को 30 सितंबर तक इस केस का फैसला सुनाना है.

लखनऊ. अयोध्या बाबरी विध्वंस केस में दर्ज अपराधिक मामले में मंगलवार को सीबीआई की विशेष अदालत में बचाव और अभियोजन पक्ष की मौखिक बहस पूरी होने के साथ अंतिम सुनवाई पूरी हो गई. अब 2 सितंबर से अदालत अपना फैसला लिखना शुरू करेगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार कोर्ट को अपना फैसला 30 सितंबर से पहले सुनाना होगा.
गौरतलब है कि मंगलवार को फाइनल सुनवाई पूरी हो जाने के साथ ही करीब तीन साल से रोज-ब-रोज चल रही इस मामले की अंतिम सुनवाई भी मुक्कमल हो गई. अब सिर्फ सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले सुनाने का इंतजार है.
अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए खुला बैंक खाता, ऐसे जमा कराएं दान
बुधवार 2 सितंबर से कोर्ट अपना फैसला लिखना शुरू करेगा. इस संबंध में विशेष जज सुरेंद्र कुमार यादव ने फैसला लिखवाने के लिए मामले की पत्रावली को अपने सामने पेश करने का आदेश दिया है.
अखिलेश यादव ने बदले यूथ ब्रिगेड, युवजन सभा और लोहिया वाहनी के दर्जनों जिलाध्यक्ष
सीबीआई की विशेष अदालत के सामने मंगलवार को बचाव पक्ष की ओर से वकील मृदुल राकेश ने अदालत में उपस्थित होकर मौखिक बहस पूरी की जबकि वरिष्ठ वकील आईबी सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अभियुक्त आरएन श्रीवास्तव की ओर से मौखिक बहस की. अभियुक्त और भाजपा वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी की ओर से वकील महिपाल अहलूवालिया ने भी वीडियो के जरिए मौखिक बहस की.
अन्य खबरें
UP में वीकेंड लॉकडाउन खत्म, शनिवार को 12 घंटे खुलेगी दुकान, रविवार को बाजार बंद
लखनऊ: घरेलू रसोई गैस के दाम नहीं बदले, कमर्शियल LPG सिलेंडर दो रुपये सस्ता
लखनऊ: कई केंद्रों पर JEE Mains एग्जाम को लेकर असमंजस, परीक्षा अधिकारी लौटे वापस
लखनऊ में 5 साल की बच्ची के साथ रेप, हत्या के बाद खेत में फेंक दिया शव