यूपी चुनाव के बीच DM आवास का बोर्ड भगवा से हुआ हरा, जिलाधिकारी बोले- गलत समय…

Ankul Kaushik, Last updated: Thu, 3rd Mar 2022, 9:07 AM IST
  • यूपी चुनाव के बीच अयोध्या में जिलाधिकारी आवास के बोर्ड का रंग भगवा से हरे कलर में बदल दिया गया है. इस बोर्ड के रंग को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. इसी बीच डीएम ने सफाई देते हुए कहा है कि गलत समय पर पीडब्ल्यूडी ने बोर्ड का रंग बदला है.
अयोध्या डीएम आवास का रंग बदला

लखनऊ. अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार के सिविल लाइंस स्थित आवास के बाहर भगवा रंग के आवास बोर्ड को बुधवार को हरे रंग में बदल दिया गया. इस आवास बोर्ड के रंग को बदलने से यूपी विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक अटकलें तेज हो गईं. माना जा रहा है कि भगवा रंग बीजेपी का है और हरा रंग सपा से मिलता है. इसलिए सपा समर्थक इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो रहा है और इसलिए अधिकारी भी यही काम कर रहे हैं.

यूपी चुनाव के बीच अयोध्या में जिलाधिकारी आवास के बोर्ड का रंग भगवा से हरे कलर में बदलने पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि योगी के इशारे पर नाचने वाले अफसरों के होश उड़े. आनन-फानन में कहीं सड़कों पर गड्ढे भरने लगे तो कहीं साफ सफाई शुरू करा दी. डीएम अयोध्या समेत तमाम अफसरों के कान खड़े हो गए और आजमगढ़ में 5 वर्ष बाद 24 घण्टे निर्बाध बिजली शुरू हो गई. इसके साथ ही अयोध्या सदर से सपा उम्मीदवार तेज नारायण पांडे ने कहा कि अधिकारी सबसे बड़े मौसम वैज्ञानिक होते हैं और उन्हें पता रहता है कि कौन सी सरकार आ रही है और कौन सी जा रही है.

यूपी चुनाव: CM योगी ने गोरखपुर में किया मतदान, कहा- BJP रिकॉर्ड जीत दर्ज करेगी

हालांकि इस पूरे मामले पर अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने भी सफाई देते हुए कहा है कि पीडब्ल्यूडी की कलर नीति के तहत आवास बोर्ड का रंग बदला गया है. इसके साथ ही डीएम ने कहा कि गलत समय पर पीडब्ल्यूडी ने बोर्ड का रंग बदला है. सभी डाक बंगलों व विभागीय बोर्ड हरे रंग के किए जा रहे हैं और डीएम आवास के डाक बंगले का बोर्ड का रंग भी उसी के तहत बदला गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें