अयोध्या जमीन खरीद मामला: कोर्ट में पुलिस रिपोर्ट तलब, अगली सुनवाई 1 सितंबर को

Smart News Team, Last updated: Tue, 24th Aug 2021, 9:08 PM IST
  • दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यूपी की अयोध्या राम जन्म भूमि निर्माण के लिए जमीन खरीद के जरिए ट्रस्ट के पैसों की हेराफेरी का आरोप लगाते हुए सीजेएम कोर्ट में केस कराया है.
अयोध्या जमीन खरीद मामला: कोर्ट में पुलिस रिपोर्ट तलब, अगली सुनवाई 1 सितंबर को

लखनऊ. अयोध्या राम जन्म भूमि निर्माण के लिए जमीन खरीद के जरिए ट्रस्ट के पैसों की हेराफेरी का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अयोध्या सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज करा दिया है. कोर्ट ने लगाए गए आरोप के मद्देनजर कोतवाली पुलिस से रिपोर्ट तलब कर दिया है और सुनवाई के लिए अगली तारीख 1 सितंबर तय कर दी है. संजय सिंह ने पहले कोतवाली थाना में ही एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत दी थी लेकिन तहरीर पर पुलिस एक्शन नहीं होता देख अब सांसद कोर्ट पहुंच गए हैं.

आप पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सीजेएम कोर्ट में इस मामले में अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय, अयोध्या नगर निगम के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, सुल्तान अंसारी, डा. अनिल कुमार मिश्र, दीप नारायण, कुसुम पाठक, रवि मोहन तिवारी, हरीश कुमार पाठक, सब रजिस्टर एसबी सिंह समेत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किए जाने की मांग की है.

गंगाजल पाने के लिए यमुना नदी के पानी में उतरे लोग, देखिए फोटो

क्यों अयोध्या में जमीन खरीद को लेकर विवाद में हैं चंपत राय

बता दें कि अयोध्या जमीन विवाद में संजय सिंह ने पहली बार मामले को सामने लाते हुए आरोप लगाया था कि चंपत राय के परिचित और उनके रिश्तेदारों ने मिलकर सर्किल रेट से कम रेट पर जमीन खरीदकर उसे ट्रस्ट के लिए बहुत ज्यादा दाम पर खरीदा है. आप सांसद का आरोप था कि राम मंदिर ट्रस्ट ने उन लोगों से 18 करोड़ रुपये ज्यादा में जमीन खरीदी जबकि जिनसे ट्रस्ट ने यह जमीन खरीदी उन्होंने यह जमीन महज दो करोड़ रुपयों में खरीदी थी. संजय सिंह इस मामले में सीधा-सीधा धांधलेबाजी का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर भी दी थी. कार्रवाई ना होने के बाद अब संजय सिंह ने कोर्ट पहुंचे हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें