नकली नोट की गड्डियों के साथ पकड़ा गया अयोध्या का जिला पंचायत सदस्य, लखनऊ में गिरफ्तार
- अयोध्या सपा का जिला पंचायत सदस्य राजा मान सिंह को लखनऊ में नकली नोट के कारोबार में गिरफ्तार किया. वह एक असली नोट के बदले पांच नकली नोटों का झांसा देकर ठगी करता था. गाजीपुर पुलिस ने रविवार को नोटो की गडिडयों के साथ उसे पकड़ा.

लखनऊ: अयोध्या के मसौधा से द्वितीय सीट सेसमाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य मान सिंह को लखनऊ में रविवार रात गिरफ्तार किया गया है. उनपर नकली नोट की सपलई करने का आरोप है. गाजीपुर पुलिस ने विभूतिखंड में एक होटल के पास उन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस ने उन्हें नोटो की गडिडयों के साथ पकड़ा है, जिसमें 100 और 500 रुपये नोटो की 10 गडिडयां थी. पुलिस को उनकी गाड़ी स्कोर्पियो भी मिली, जिसमें नकली नोट रखे हुए थे. ठगे जाने वाले एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने उसे पकड़ा है.
इंस्पेक्टर गाजीपुर अनिल कुमार ने बताया कि, सपा का जिला पंचायत सदस्य मान सिहं अयोध्या के सरियावां गांव का रहने वाला है. उन्होंने जानकीपुरम निवासी पवन सिंह को 10 लाख रुपये देने पर 50 लाख रुपये के नकली नोट देने का लालच दिया था. इस रकम को देने के लिए उसने पवन सिंह को विभूतिखंड में एक होटल में बुलाया. मान सिंह ने पवन को नोटो की 10 गड्डियां दी, जिसमें पांच सौ और सौ रुपये ने नोट शामिल थे. इनमें कुछ असली नोट थे और बाकी सभी नोट नकली थे. नकली नोट को बाकी नोट के बराबर कागज के टुकड़े लगाए गए थे. पुलिस ने बताया कि मान सिंह पर पहले से विभिन्न थानों में 14 केस दर्ज हैं.
लखनऊ: कोरोना के बाद डेंगू-वायरल बुखार का हाहाकार, अस्पतालों में बनेंगे स्पेशल वार्ड
शिकायतकर्ता पवन सिंह ने पुलिस को बताया कि, मान सिंह ने गड्डी देने से पहले पांच हजार रुपये दिए, जो असली थे. लेकिन बाद में दिए गए साढ़े तीन लाख रुपये में कुछ नकली नोट मिले. जब पवन ने इसका विरोध किया तो मान सिंह ने शाम में सारी रकम देने की बात कही. ठगे जाने का एहसास होने पर पवन सिंह पुलिस से शिकायत कर घटना की पूरी जानकारी दी. इसके बाद गाजीपुर पुलिस घेराबंदी कर मान सिंह को धर दबोचा.
ट्रॉली रिक्शा चोरी के शक में युवक को रस्सी से बांध नग्न कर पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद 4 गिरफ्तार
अन्य खबरें
BJP महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज, शाम 4 बजे CM योगी करेंगे संबोधित