लखनऊ: सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष ने अदालत में दी आत्मसमर्पण की अर्जी
- खुद पर गोली चलवाने और विरोधियों के फंसाने के आरोप में फरार चल रहे सांसद कौशल किशोर के पुत्र आयुष किशोर ने अदालत में आत्मसमर्पण की अर्जी दी है. कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई के लिए 12 मार्च का समय दिया है.
_1615428677433_1615428681331.jpg)
लखनऊ: धोखाधड़ी व साजिश के एक मामले में वांछित मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर के पुत्र आयुष किशोर ने अदालत में आत्मसमर्पण की अर्जी दाखिल की है. अदालत ने अर्जी पर सुनवाई की तारीख 12 मार्च तय की है. अर्जी के बाद बुधवार को पुलिस आयुष का अदालत और थाने में इंतजार करती रही. अर्जी में आयुष ने कहा है कि पुलिस उसके ठिकानो पर लगातार छापेमारी कर रही है. जबकि वह खुद ही आत्मसमर्पण करना चाहता है. इस मामले मे अदालत ने थाने से रिपोर्ट मांगी है.
थाना मड़ियांव द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि अभियुक्त खुद पर गोली चलाने और विरोधियों के फंसाने के मामले में भी वांछित है. यदि वह आत्मसमर्पण करना चाहता है, हम कोई आपत्ति नहीं है. वही अपनी अर्जी में आयुष पर गंभीर आरोप भी लगाएं है कि पुलिस उसे मारपीट करके जेल भेजना चाहती है.
UP पंचायत चुनाव: उम्मीदवारों की सूची सबसे पहले जारी करेगी AAP
क्या है मामला
भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष ने दो मार्च की रात को छठा मील के पास खुद पर गोली चलवा दी. पुलिस ने इस मामले में आयुष को साले को 12 घंटे के अन्दर ही गिरफ्तार कर लिया. तभी से आयुष फरार चल रहा है. उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. बुधवार को आयुष ने कोर्ट में सरेंडर की अर्जी दी है. आयुष के वकील का कहना है कि पुलिस परिचितों के ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है. उसने कहा कि रिपोर्ट तलब करकर उसे न्यायिक हिरासत में लिया जाए.
यूपी में स्कूली बसों और टैक्सियों में लगाए जाएंगे पैनिक बटन और ट्रैकिंग सिस्टम
एयरपोर्ट पर कोरोना जांच के नाम पर वसूले जा रहे 900 रुपये, यात्रियों ने की शिकायत
UP के कुंवारे ने सीएम योगी और अखिलेश को पत्र लिखकर की ये अजीब डिमांड, प्लीज...
अन्य खबरें
UP पंचायत चुनाव: उम्मीदवारों की सूची सबसे पहले जारी करेगी AAP
सचिवालय कर्मचारी का सुसाइड, महिला IPS पर लगाया सेक्स रैकेट में फंसाने का आरोप
लखनऊ: स्कूल बस में महिला स्टाफ का होना जरूरी, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया आदेश
यूपी में स्कूली बसों और टैक्सियों में लगाए जाएंगे पैनिक बटन और ट्रैकिंग सिस्टम