चंद्र शेखर आजाद का सपा से गठबंधन का ऐलान, बोले- मिलकर BJP को हराएंगे

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Fri, 14th Jan 2022, 5:00 PM IST
  • आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्र शेखर आजाद ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबधन का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सपा के साथ गठबंधन करके वह बीजेपी को हराएंगे.
चंद्र सेखर आजाद ने समजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया

लखनऊ. अखिलेश यादव की पार्टी समजवादी पार्टी के मुख्यालय पर सियासी हलचल तेज हो गई है. सपा मुख्यालय पर शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी के अक्षय चंद्र शेखर आजाद पहुंचे है. वहीं समाजवादी पार्टी के के मुख्यालय पहुंचने से पहले सपा के साथ गठबंधन का ऐलान किया है. साथ ही चंद्र शेखर आजाद ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर बीजेपी को हराएंगे. वहीं बताया कि सपा के साथ गठबंधन पर कितनी सीटें होंगी. इसका फैसला बैठकर तय किया जाएगा.

सपा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर पहुंच चुके है. जोड़े देखते हुए कहा जा रहा है कि जल्द ही कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है. वहीं अखिलेश यादव वरिष्ठ पत्रकार कलाम खान के निधन पर उनके घर शोक व्यक्त करने गए हुए हैं.

मौर्य, सैनी समेत BJP छोड़ आए कई विधायक-नेता अखिलेश यादव की सपा में शामिल

बीजेपी से हाल ही में इस्तीफा दे चुके स्वामी प्रसाद मौर्या ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए.  यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी समेत उनके समर्थक विधायकों ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया.

सपा में शामिल होने वालों में विधायक भगवती सागर, विनय शाक्य, रोशन लाल वर्मा, ब्रजेष कुमार प्रजापति का नाम है. इन्होंने हाल ही में बीजेपी से नाता तोड़ा था. इसके अलावा गुरुवार को एनडीए से अलग हुए अपना दल के एमएलए चौधरी अमर सिंह ने भी शुक्रवार को सपा ज्वाइन कर ली.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें