आजम खान हेल्थ अपडेट: सपा MP की तबीयत में सुधार, जनरल वार्ड में शिफ्ट
- लंबे अरसे से बीमार पूर्व मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को निगेटिव आई थी. रिपोर्ट आने के बाद मंगलवार को उनकी तबियत में पहले से काफी सुधार देखने को मिला है. आजम खान की स्थिति में सुधार आने पर डाक्टरों ने उन्हें आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया है.

लखनऊ। यूपी में लखनऊ के मेदांता अस्पताल में कोरोना संक्रमित होने के बाद लंबे अरसे से बीमार पूर्व मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को निगेटिव आई थी. रिपोर्ट आने के बाद मंगलवार को उनकी तबियत में पहले से काफी सुधार देखने को मिला है. आजम खान की स्थिति में सुधार आने पर डाक्टरों ने उन्हें आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया है.
पूर्व मंत्री आजम खान की तबीयत अब स्थिर और नियंत्रित बताई जा रही है. आजम खान के साथ-साथ अस्पताल में भर्ती उनके बेटे अब्दुल्ला की भी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सोमवार को अस्पताल की तरफ से आजम खान की तबियत में हो रहे सुधार और उनकी कोरोना रिपोर्ट के बारे में भी जानकारी दी गई थी.
दो हजार रुपये के लिए गंवाई जान, गहनों की तलाश में कुएं में उतरे किसान की मौत
ज्ञात हो कि पूर्व मंत्री के कोविड फाइब्रोसिस और कैविटी के चलते फेफड़ों में संक्रमण काफी बढ़ गया था, जिसके कारण उनके गुर्दे में काफी दिक्कत हो गई थी लेकिन अब पूर्व मंत्री की हालत में पहले से काफी सुधार देखने को मिल रहा है और उनकी हालत भी नियंत्रण में है. उनका इलाज मेदांता के विशेष डॉक्टरों की टीम की देखरेख में किया जा रहा है.
यूपी में कोरोना पर लगा ब्रेक, लगातार कम हो रहे नए कोविड केस
गौरतलब है कि आजम खान और उनके बेटे सीतापुर जेल में कोरोना संक्रमित पाए गए थे. पहले आजम खान और उनके बेटे का इलाज जेल में ही किया जा रहा था लेकिन नौ मई को कोरोना पॉजिटिव ही आजम खान की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हे और उनके बेटे अब्दुल्ला को सीतापुर जेल प्रशासन ने लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था.
अन्य खबरें
अर्थव्यवस्था में आपदा और आपदा में अवसर मोदी का मास्टरस्ट्रोक है: प्रियंका गांधी
लखनऊ एयरपोर्ट पर टर्नअराउंड चार्ज 10 गुना बढ़ा, यात्रियों पर पड़ सकता है असर
CM योगी ने के डी सिंह बाबू स्टेडियम कोरोना टीकाकरण केंद्र का लिया जायजा