वरिष्ठ सपा नेता आजम खान के स्वास्थ्य में सुधार, निधन की खबर अफवाह
- सपा वरिष्ठ नेता आजम खान स्वास्थ्य में सुधार हुआ हैं. आजम खान का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में कोरोना वायरस का इलाज चल रहा हैं.

लखनऊ. कोरोना संक्रमण के शिकार हुए पूर्व मंत्री आजम खान की स्थिति बेहतर हैं. वही वह मेदांता में भर्ती हैं. जहां पर वह भोजन करने के साथ ही लोगों से बात भी कर पा रहे हैं. वही उनका ऑक्सीजन सपोर्ट तीन लीटर प्रति मिनट पर हैं, जबकि तीन दिन पहले 10 लीटर प्रति मिनट पर पहुंच गया था. वही आजम खान के बारे में मेदन्ता हॉस्पिटल के मेडिकिल डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि आजम खान कि तबीयत पहले से बेहतर हो गई हैं. साथ ही उन्होंने सुबह भोजन किया और लोगों से बातचीत भी करने लगे हैं.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार हुआ हैं. वही वह कुछ दिनों से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में कोविड संक्रमण का इलाज करवा रहे हैं. जिसके लिए उन्हें जेल से मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया हैं. जहां पर उन्हें सीतापुर जेल में अचानक तबियत खराब होने के बाद भर्ती किया गया था.
पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह PM मोदी और CM योगी पर बिफरे, ट्वीट कर तंज कसा
वही जब उन्हें मेदांता में भर्ती किया गया तो उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. जिसके बाद उनकी कोरोना जांच की गई. जिसमे उन्हें कोरोना से संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद उन्हें ऑक्सीजन वेंटिलेटर पर रखकर इलाज किया जा रहा हैं. साथ ही उन्हें मेदांता अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया हैं. आजम खान के साथ उनके बेटे को भी मेदांता अस्पताल में कोरोना संकरण होने के बाद भर्ती किया गया था.
होम आइसोलेशन में रहने के लिए नई गाइडलाइंस जारी, कोरोना संक्रमित पढ़ें ये नियम
अन्य खबरें
शादी आर्केस्ट्रा में विदेशी लड़की बुलाने वालों की जानकारी जुटा रही है लखनऊ पुलिस
लखनऊ: मशहूर शायर उमर फारूकी का कोरोना से निधन, DRDO अस्पताल में थे भर्ती
लखनऊ में आज से खुलेंगी शराब की दुकान, कोरोना गाइडलाइन के साथ जानें खुलने का समय
लखनऊ PGI का CM योगी आदित्यनाथ ने किया औचक निरीक्षण, पूछा मरीजों का हाल