मासूम को नशा सुंघाकर बाबा ने लखनऊ से किया अपहरण, शाहजहांपुर में बच्चा बरामद

Smart News Team, Last updated: Mon, 28th Jun 2021, 10:00 AM IST
  • लखनऊ में बाबा ने मासूम को नशा सुंघाकर बाबा अपहरण कर लिया फिर बच्चे को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया. चाइल्ड हेल्पलाइन ने स्टेशन से बच्चे को बरामद कर लिया है.
शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से बच्चे को बरामद किया गया.(फाइल फोटो)

लखनऊ. लखनऊ से अपह्त बच्चे को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर बरामद किया गया. चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्चे के परिजनों से संपर्क किया है. बच्चे को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ से बच्चे को नशा सुंघाकर बाबा शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया. शुक्रवार रात को कुली की नजर 11 साल के बच्चे पर पड़ी तो उसने 1098 चाइल्ड लाइन पर फोन किया. मौके पर प्रभारी विनय शर्मा की टीम पहुंची और बच्चे को सुपुर्दगी में ले लिया. बच्चे का मेडिकल का कराया जाएगा.

चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने बच्चे से पूछताछ कि तो पता चला कि उसका नाम अरुण कुमार है. वह लखनऊ के कुर्सी रोड, गुड़ंबा थाने का निवासी है. बच्चे ने पिता का नाम रवि कुमार और मां का नाम अंजलि बताया. बच्चे ने बताया कि उसे एक बाबा ने नशा सुंघाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद उसे कुछ पता नहीं.

यूपी में 8 विकास प्राधिकरण नहीं बना पा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान

विनय शर्मा ने बताया कि बच्चे ने जिस पता के बारे में बताया था वहां पर जाकर पूछताछ की तो पता चला कि अरुण का परिवार पहले यहां रहता था. इसके बाद चाइल्ड लाइन लखनऊ से संपर्क कर बच्चे के परिजनों तक पहुंच गए हैं. मामले में आगे की प्रक्रिया चल रही है. अभी बच्चे का मेडिकल कराया जाएगा फिर उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

UP: कोरोना काल में मृतक आश्रितों की नौकरी के लिए आज रेलवे मुख्यालय पर लगेगा कैंप

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें