बाबरी मामले के रिटायर जज शैलेन्द्र नाथ टंडन को मिली जान से मारने की धमकी

Smart News Team, Last updated: Tue, 10th Aug 2021, 11:10 AM IST
  • बाबरी मामले में विशेष न्यायाधीश पद से रिटायर जज सेठ शैलेन्द्र नाथ टंडन को एक धमकी भरा कॉल आया है. इस कॉल पर रिटायर जज शैलेन्द्र नाथ टंडन को जान से मारने की धमकी मिली हैं इसके साथ ही उन्हें अपशब्द भी कहे गए हैं.
रिटायर जज सेठ शैलेन्द्र नाथ टंडन को मिली जान से मारने की धमकी

लखनऊ. जज सेठ शैलेंद्र नाथ टंडन बाबरी मामले में विशेष न्यायाधीश पद से रिटायर हैं. अब हाल ही में इनका नाम चर्चा में आ गया है क्योंकि इन्हें एक धमकी भरा फोन आया है. इस धमकी भरे कॉल में इन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले में बाबरी मामले में विशेष न्यायाधीश पद से रिटायर जज सेठ शैलेन्द्र नाथ टंडन ने गोमतीनगर पुलिस को सूचना दी ही.

पुलिस को दी गई शिकायत में बाबरी मामले में विशेष न्यायाधीश पद से रिटायर जज सेठ शैलेन्द्र नाथ टंडन ने बताया सात अगस्त को एक धमकी भरी कॉल आई थी. जिसमें मुझे जान से मारने की धमकी दी गई थी और इसके साथ ही अपशब्द भी कहे गए थे. वहीं पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अज्ञात पर धारा 504,506 और 507 के तहत केस दर्ज किया गया है.

गर्लफ्रेंड के लिए बीवी को दी अश्लील वीडियो वायरल की धमकी, फिर जो हुआ...

इस मामले को लेकर इंस्पेक्टर गोमतीनगर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जिसमें सबसे पहले तो सर्विलांस सेल की मदद से छानबीन की जा रही है कि जिस नंबर से फोन किया गया वह किसके नाम पर है. जिसमें पता चला है कि जिस नंबर से धमकी भरा कॉल आया था वह सिम फर्जी आईडी से लिया गया था. कॉल डिटेल के आधार पर ही इस युवक की तलाश की जा रही है. इसके साथ ही गोमतीनगर के विरामखंड पांच निवासी जज सेठ शैलेंद्र नाथ टंडन के आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें