बाबरी केस में फैसले के बाद साध्वी ऋतंभरा बोलीं- कानूनी लड़ाई से मथुरा भी जीतेंगे
- अयोध्या बाबरी विध्वंस मामले में बरी होने के बाद खुशी जता रहीं साध्वी ऋतंभरा ने मथुरा मंदिर मामले पर भी बयान दिया है.

लखनऊ. अयोध्या बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई विशेष अदालत ने सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया. इन अभियुक्तों में साध्वी ऋतंभरा का भी नाम शामिल था. साध्वी से जब फैसले को लेकर बात की गई तो उन्होंने कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की, साथ ही कहा कि कई सालों से आरोपी होने की प्रताड़ना वे झेल रहे थे जो अब बंद हो जाएगी. इसके साथ ही साध्वी ऋतंभरा ने मथुरा मंदिर मामले को लेकर भी बात की.
मथुरा मंदिर मामले के सवाल पर साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि अदालत में हर भारतीय अपने अधिकार की मांग कर सकता है. साध्वी के कहने का मतलब है कि कोर्ट में कानूनी लड़ाई करके व्यक्ति अपना अधिकारी मांग सकता है. जाहिर है साध्वी ने अयोध्या राम मंदिर की तरह ही मथुरा मामले में भी कानूनी लड़ाई करने का संकेत दिया है.
बाबरी विध्वंस फैसले पर बोले CM योगी आदित्यनाथ- सच की जीत, कांग्रेस माफी मांगे
मालूम हो कि 28 साल बाद और अयोध्या राम मंदिर विवादित भूमि पर फैसला आने के बाद बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने बाबरी विध्वंस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा, विनय कटियार समेत सभी अभियुक्तों को बरी कर दिया है.
अन्य खबरें
योगी सरकार ने आठ सीएमओ के तबादले किए, डॉ. संजय भटनागर लखनऊ के नए CMO
कार में घूमकर लगवाते थे IPL में सट्टा, लखनऊ पुलिस ने दो बुकी अरेस्ट किए
लखनऊ: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, अधेड़ की हत्या, 2 घायल
हाथरस गैंगरेप पीड़ित पिता से CM योगी ने की बात, 25 लाख मुआवजा, नौकरी, घर का ऐलान