मवेशी लूट का विरोध करने पर युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

Shubham Bajpai, Last updated: Wed, 12th Jan 2022, 11:56 AM IST
यूपी के बहराइच में मवेशी लूट का विरोध करने पर धारदार हथियार से युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार, ये तीन नेपाल सीमा से सटे गांवों से भैंस व मवेशी चुराकर नेपाल में बेचा करते थे. इस दौरान युवक के विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी.
मवेशी लूट का विरोध करने पर युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

बहराइच (भाषा). यूपी के बहराइच में विगत दिनों पर पहले नरेनापुर गांव में एक युवक की हत्या हो गई थी. युवक ने मवेशी लूटने आए बदमाशों का जब विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि तीनों नेपाल से सटे गांवों से मवेशियों की लूटकर उन्हें नेपाल में बेच दिया करते थे.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए चांद अली, आदिल उर्फ रुपई एवं विनोद वर्मा ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वे नेपाल की सीमा के पास स्थित गांवों से भैंस एवं अन्य मवेशी चुराकर या लूटकर उन्हें नेपाल में बेचा करते थे.

शरद पवार का ऐलान- अखिलेश यादव की सपा के साथ यूपी चुनाव लड़ेगी NCP

उसने कहा कि इन तीनों ने शनिवार को नरेनापुर निवासी किशोरी खटिक से उसके मवेशी छीनने की कोशिश की, लेकिन जब किशोरी (35) ने उनका विरोध किया तो उन्होंने धारदार हथियार से गर्दन रेतकर उसकी हत्या कर दी और शव को नेपाल से सटे घने जंगल में छिपा दिया.

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था.

कुमार ने बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद जंगल में छिपे हुए थे. पुलिस को मिली सूचना के आधार पर कई घंटे जंगल में तलाश अभियान चलाए जाने के बाद तीनों आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से मवेशी एवं हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद किया गया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें