लखनऊ: बाहुबली मुख्तार अंसारी के गुर्गे महेंद्र प्रताप की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
- जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खास कहे जाने वाले ठेकेदार महेंद्र प्रताप जायसवाल की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के समय महेंद्र एक साइड पर कंस्ट्रक्शन का कार्य करा रहे थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
लखनऊ. रविवार के देर रात लखनऊ में बाइक सवार दो बदमाशों ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खास और ठेकेदार महेंद्र प्रताप जायसवाल के गोली मारकर हत्या कर दी. सिर में गोली मारने के बाद दोनों ही बदमाश हवाई फाइरिंग करते हुए फरार हो गए. सूचना मिलते ही डीसीपी सेंट्रल डा. ख्याति गर्ग भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे गए. पुलिस को मौके से एक खोखा, दो कारतूस, बाइक, पर्स और मोबाइल फोन मिला है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने दो से तीन राउंड फायर किए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया है.
पुलिस ने बताया, कि रविवार शाम करीब 5:30 बजे एक साइट पर मकान को तोड़वा रहे थे. महेंद्र भी कार्य को देखने के लिए साइड पर गए. लोगों के अनुसार, इसी बीच बाइक पर आए दो बदमाश ने फायरिंग कर दी, जिसमें वह घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोग उन्हें लेकर लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सूचना की जानकारी महेंद्र के परिजनो को दी. वारदात घटनास्थल से कुछ दूरी पर लगे एक सीसी कैमरे में कैद हो गए हैं. पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. इसके अलावा फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
लखनऊ में अपराधियों का आतंक, कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, अस्पताल में भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी की बेटी की शादी रविवार को कैंट स्थित एमबी क्लब में हो रही थी. इस दौरान मुख्तार के करीबी चालक महेंद्र की हत्या से परिवार के लोग सन्न रह गए. जानकारी के अनुसार, महेंद्र के खिलाफ कई अपराधिक मुकदमें भी दर्ज हैं और कई बार जब पुलिस की मुख्तार से मुठभेड़ हुई तो भी वह उसके साथ था.
अन्य खबरें
कोरोना डेल्टा वैरिएंट यूपी रिटर्न्स, लखनऊ में 22 मरीजों में सेकेंड वेव वाला वायरस मिला
लखनऊ के जानकीपुरम में देर रात युवक की गोली मारकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार