जन्मदिन पर बसपा चीफ मायावती का एलान, पार्टी अकेले लड़ेगी यूपी विधानसभा चुनाव
- अपने 65 वें जन्मदिन के मौके पर बसपा चीफ मायावती ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बसपा पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. 2007 की तरह 2022 में अपने दम पर बसपा प्रदेश में सरकार बनाएगी.

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि बसपा पार्टी यूपी और उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. अपने 65 वें जन्मदिन के मौके पर उन्होंने कहा कि 2007 की तरह 2022 में अपने दम पर बसपा प्रदेश में सरकार बनाएगी.
मायावती ने कहा कि सत्ता के लिये सिद्धांतों से कभी समझौता नही किया. यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने बसपा कार्यकर्ताओं से कहा कि एकजुट हो कर यूपी और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव की तैयारी मे लगें.
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अकेले अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी और अपनी सरकार बनाएगी: मायावती, बसपा सुप्रीमो pic.twitter.com/JLQ5gP712q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2021
अपने जन्मदिन के मौके पर मायावती ने दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए फिर से केंद्र सरकार से तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है. साथ ही मायावती ने केंद्र सरकार से सभी को फ्री में कोरोना वैक्सीन लगाने की मांग की है.
जन्मदिन पर बसपा प्रमुख मायावती की केंद्र सरकार से अपील-कृषि कानूनों को वापस लें
मायावती ने कहा कि देश में कल से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण अभियान का BSP स्वागत करती है. हमारी पार्टी का विशेष अनुरोध है कि केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीन मुफ़्त में दे. अगर केंद्र सरकार हमारे इस अनुरोध को स्वीकार नहीं करती है तो सभी राज्य सरकारों को ये सुविधा मुफ़्त में देनी चाहिए.
मायवाती ने कहा कि अगर केंद्र और उत्तर प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार यहां के आम लोगों को ये(कोरोना टीकाकरण) सुविधा मुफ़्त में नहीं देती तो इस बार यहां बसपा की सरकार बनने पर ये सुविधा मुफ़्त में दी जाएगी.
अगर केंद्र और उत्तर प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार यहां के आम लोगों को ये(कोरोना टीकाकरण) सुविधा मुफ़्त में नहीं देती तो इस बार यहां BSP की सरकार बनने पर ये सुविधा मुफ़्त में दी जाएगी: मायावती #COVID19 https://t.co/Wr921iI2Ca
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2021
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने जन्मदिन को 'जनकल्याणकारी दिवस' के रूप में मनाने की अपील की है. मायावती ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कोरोना महामारी के दौर में अति-गरीबों व असहायों आदि की अपने सामर्थ के अनुसार मदद करके 'जनकल्याणकारी दिवस' के रूप में जन्मदिन मनाएं तो बेहतर है.
अन्य खबरें
जन्मदिन पर बसपा प्रमुख मायावती की केंद्र सरकार से अपील-कृषि कानूनों को वापस लें
बसपा प्रमुख मायावती की अपील- जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाएं मेरा जन्मदिन
बसपा सुप्रीमो मायावती की केंद्र सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग
किसान आंदोलन के समर्थन में मायावती बोलीं- केंद्र सरकार कृषि कानूनों को ले वापस