UP: प्राइमरी स्कूल खुले नहीं, आंगनवाड़ी में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने के आदेश
- यूपी में प्राइमरी स्कूलों को खोलने के आदेश नहीं दिए गए हैं लेकिन आंगनवाड़ी की प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. फरवरी और मार्च के लिए बाल विकास सेवा और पुष्टहार विभाग ने टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. कंटेनमेंट जोन के बाहर वाले केन्द्रों को ही खोला जाएगा.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सरकार ने प्राइमरी स्कूल खोलने की अनुमति नहीं दी है लेकिन आंगनवाड़ी के प्री-प्राइमरी की कक्षाएं शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं. बाल विकास सेवा और पुष्टहार विभाग की निदेशक डॉ. सारिका मोहन ने फरवरी और मार्च के लिए समयसारिणी जारी करते हुए पालन करने के निर्देश दिए हैं. इस आदेश में तीन से 6 साल तक के बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्र बुलाकर पढ़ाने के दिन भी तय कर लिए हैं.
इससे पहले मुख्य सचिव ने सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों को खोलने के निर्देश दिए थे. मुख्य सचिव के आदेश में साफ-साफ कहा गया था कि 10 साल से कम के बच्चे और 65 साल से ज्यादा के बुजुर्ग को आंगनवाड़ी केन्द्र नहीं बुलाया जा सकता है. इसके बाद बाल विकास सेवा और पुष्टहार विभाग की निदेशक डाॅ. सारिका मोहन ने प्री प्राइमरी की पढ़ाई के निर्देश दिए हैं.
लखनऊ: विज्ञापन होर्डिंग के लिए अब लेना होगा लाइसेंस, नगर निगम ने लागू की नई नीति
जारी हुए इस आदेश में कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन के अंदर वाले आंगनवाड़ी केन्द्रों को छोड़कर सभी केन्द्रों में पढ़ाई शुरू करवा दी जाए. आंगनवाड़ी केन्द्र में उन बच्चों को आने की मनाही है जो बीमार, कुपोषित या फिर उनके घर में कोविड पाॅजिटिव सदस्य और 62 साल की उम्र से ज्यादा वाले समदस्य हों.
लखनऊ नगर निगम के कचरा वाहन खरीदने में हुआ घोटाला, ज्यादा पैसे देकर खरीदे गए
जारी हुई समय सारिणी के अनुसार, आगंनवाड़ी केन्द्र में फरवरी महीने में तीन साल से पांच साल तक के बच्चे गुरुवार और शनिवार को आएंगे. वहीं पांच से 6 साल तक के बच्चे सोमवार और शुक्रवार को आंगनवाड़ी केन्द्र आएंगे. इसी तरह से मार्च में 3 से 5 साल के बच्चे मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को आंगनवाड़ी आएंगे. वहीं 5 से 6 साल के बच्चे सोमवार बुधवार और शुक्रवार को आंगनवाड़ी केन्द्र आएंगे.
अन्य खबरें
आंगनबाड़ी सेविकाओं का पोषाहार वितरण से इन्कार,पारू प्रखंड के LS की बदली की मांग
लखनऊ: डॉ सोनिया नित्यानंद होंगी पीजीआई की नई सीएमएस
लखनऊ: सैनिटाइजर के गोदाम में भीषण आग, दमकल ने 12 घंटे बाद पाया आग पर काबू
लखनऊ: लोकभवन के बाहर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, सिविल अस्पताल में भर्ती