बलरामपुर अस्पताल में भिड़े तीमारदार और मरीज, खून जांच की लाइन में लगने को लेकर विवाद
- बलरामपुर अस्पताल में खून की जांच को लेकर बुधवार को मरीज तीमारदार आपस में भिड़ गए. इस दौरान विवाद काफी बढ़ने लगा. जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों के काफी समझाने के बाद विवाद शांत हुआ और फिर से जांच शुरू हुई. जानकारी अनुसार, बिना लाइन के जांच करवाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था.

लखनऊ. बलरामपुर अस्पताल में बुधवार सुबह तीमारदार और मरीज आपस में भिड़ गए. विवाद काफी बढ़ गया और दोनों पक्षों में काफी कहासुनी होने लगी. ये विवाद खून की जांच में लगी लाइन को लेकर शुरू हुआ. काफी लंबी लाइन में लगे लोगों ने उनका विरोध किया जो बिना लाइन के जांच करवाने की कोशिश कर रहे थे. जिसके चलते विवाद शुरू हो गया और झड़प काफी हो गई.
विवाद बढ़ता देख अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से बीच बचाव किया और काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को समझाया. जिसके बाद फिर से खून की जांच शुरू हुई. इस दौरान काफी लोगों को जांच के लिए इंतजार करना पड़ गया.
बलरामपुर अस्पताल में खून की जांच में लाइन में लगने को लेकर भिड़े तीमारदार व मरीज#Lucknow #BalrampurHospital@Live_Hindustan pic.twitter.com/MiWp7sXrlg
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) December 22, 2021
CM भूपेश बघेल 22 और 23 दिसंबर को चार जिलों में करेंगे सभाएं, लखनऊ से होगी शुरुआत
खून की जांच काउंटर में लाइन को लेकर हुआ विवाद
जानकारी अनुसार, अस्पताल में ओपीडी में खून काउंटर पर मरीजों व तीमारदारों की काफी लंबी लाइन लगी हुई थी. इस दौरान कई तीमारदार मरीज बिना लाइन के सीधे अंदर से जांच कराने की कोशिश कर रहे थे. जिसका लाइन में लगे मरीजों ने विरोध जताया तो विवाद शुरू हो गया. काफी कहासुनी होने लगी, अस्पताल में मौजूद सभी लोग इकट्ठा हो गए.
जांचकर्मी ने बंद कर दी जांच
विवाद बढ़ता देख जांच कर रही महिला जांच कर्मी ने जांच बंद कर दी और वो बिना मरीजों नमूने लिए बाहर आकर खड़ी हो गई. जिसका लाइन में खड़े अन्य मरीजों ने विरोध शुरू कर दिया.
UP चुनाव : SP, BSP, आप, कांग्रेस को झटका, 11 दिग्गज नेता-अभिनेता BJP में शामिल
स्वास्थ्य कर्मियों के हस्ताक्षेप के बाद फिर से शुरू हुई जांच
इस मामले में जब विवाद बढ़ गया तो स्वास्थ्यकर्मियों ने बीच बचाव करके मामला शांत कराया और उनके हस्ताक्षेप के बाद दोनों पक्ष शांत हुए और जांच फिर से शुरू हुई.
अन्य खबरें
कानपुर में शिमला और जम्मू से भी ज्यादा ठंड, पारा 04.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा
25 दिसंबर को CM योगी देंगे लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों को मुफ्त स्मार्टफोन व टैब
UP चुनाव से पहले SP नेताओं पर IT रेड, 154 करोड़ का हवाला कारोबार पकड़ा