Bank Alert: SBI बैंक ने जारी किए दो अर्लट, जल्द कर लें ये काम नहीं तो हो सकता नुकसान
- SBI बैंक ने दो अर्लट जारी किए है. पहले अलर्ट में बैंक ने कहा है महीने के आखिरी तक पैन कार्ड को आधार कार्ड लिंक करवा लें.

लखनऊ: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को महीने के अंत तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए कहा है. साथ ही बैंक ने ये भी कहा है कि अगर ग्राहक ऐसा करने में विफल रहते हैं तो उन्हें बैंक की कई सेवाओं को लेने में परेशानी होगी. एसबीआई ने ट्वीट कर ग्राहको के लिए अलर्ट जारी किया है ताकि ग्राहक समय से पहले आधार कार्ड पैन कार्ड से जोड़ लें. पैन कार्ड को आधार से जोड़ने के लिए बैंक से संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं.
एसबीआई ने ट्वीट किया, 'हम अपने ग्राहकों को सलाह देते हैं कि किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए अपने पैन को आधार से लिंक करें और बिना किसी रुकावट के बैंकिंग सेवा का आनंद लेते रहें.' एसबीआई के ट्वीट में आगे कहा गया है कि पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य है. यदि पैन और आधार लिंक नहीं हैं, तो पैन निष्क्रिय हो जाएगा.
'अब्बाजान' कहने पर CM योगी के खिलाफ मुजफ्फरपुर CJM कोर्ट में परिवाद
We request our esteemed customers to bear with us as we strive to provide a better Banking experience.#InternetBanking #OnlineSBI #SBI pic.twitter.com/5SXHK20Dit
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) September 14, 2021
इसके अलावा बैंक ने बताया है कि एसबीआई बैंक की सेवाएं 120 मिनट के लिए ठप रहेगी. बैंक ने बताया कि 15 सितंबर को रात 12:00 बजे से 02:00 बजे के बीच करीब 120 मिनट तक मेंटेनेंस का काम होगा. ग्राहकों को उस दिन बैंक सेवा लेने थोड़ी परेशानी हो सकती है क्योंकि 15 सितंबर को बैंक सेवाए बंद रहेगी. इस दौरान ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग, योनो एसबीआई, योनो लाइट और यूपीआई की सर्विसेज नहीं मिलेंगी. एसबीआई के कुल 44 करोड़ से ज्यादा ग्राहक है. इसलिए ग्राहकों को ये सालह दी जाती है कि वह इससे पहले ही अपने बैंक का काम निपटा लें.
अन्य खबरें
CM योगी के बुलडोजर पर अखिलेश की चेतावनी, स्टीयरिंग घूमा तो दूसरी तरफ चलने लगेगा
'अब्बाजान' कहने पर CM योगी के खिलाफ मुजफ्फरपुर CJM कोर्ट में परिवाद
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का योगी आदित्यनाथ पर तंज, कहा जो नफरत करे, वह योगी कैसा!