Bank Alert: SBI बैंक ने जारी किए दो अर्लट, जल्द कर लें ये काम नहीं तो हो सकता नुकसान

Priya Gupta, Last updated: Tue, 14th Sep 2021, 3:40 PM IST
  • SBI बैंक ने दो अर्लट जारी किए है. पहले अलर्ट में बैंक ने कहा है महीने के आखिरी तक पैन कार्ड को आधार कार्ड लिंक करवा लें. 
SBI बैंक ने जारी किए दो अर्लट,

लखनऊ: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को महीने के अंत तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए कहा है. साथ ही बैंक ने ये भी कहा है कि अगर ग्राहक ऐसा करने में विफल रहते हैं तो उन्हें बैंक की कई सेवाओं को लेने में परेशानी होगी. एसबीआई ने ट्वीट कर ग्राहको के लिए अलर्ट जारी किया है ताकि ग्राहक समय से पहले आधार कार्ड पैन कार्ड से जोड़ लें. पैन कार्ड को आधार से जोड़ने के लिए बैंक से संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं.

एसबीआई ने ट्वीट किया, 'हम अपने ग्राहकों को सलाह देते हैं कि किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए अपने पैन को आधार से लिंक करें और बिना किसी रुकावट के बैंकिंग सेवा का आनंद लेते रहें.' एसबीआई के ट्वीट में आगे कहा गया है कि पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य है. यदि पैन और आधार लिंक नहीं हैं, तो पैन निष्क्रिय हो जाएगा. 

'अब्बाजान' कहने पर CM योगी के खिलाफ मुजफ्फरपुर CJM कोर्ट में परिवाद

 

इसके अलावा बैंक ने बताया है कि एसबीआई बैंक की सेवाएं 120 मिनट के लिए ठप रहेगी. बैंक ने बताया कि 15 सितंबर को रात 12:00 बजे से 02:00 बजे के बीच करीब 120 मिनट तक मेंटेनेंस का काम होगा. ग्राहकों को उस दिन बैंक सेवा लेने थोड़ी परेशानी हो सकती है क्योंकि 15 सितंबर को बैंक सेवाए बंद रहेगी. इस दौरान ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग, योनो एसबीआई, योनो लाइट और यूपीआई की सर्विसेज नहीं मिलेंगी. एसबीआई के कुल 44 करोड़ से ज्यादा ग्राहक है. इसलिए ग्राहकों को ये सालह दी जाती है कि वह इससे पहले ही अपने बैंक का काम निपटा लें.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें