जल्दी निपटा लें जरूरी काम, दिसंबर महीने में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Somya Sri, Last updated: Sat, 27th Nov 2021, 4:08 PM IST
  • अगर अगले महीने बैंक जाकर आप अपना कोई काम करवाना चाहते हैं, तो उससे पहले बैंक की ये छुट्टियों की लिस्ट जरूर देखें. अगले महीने दिसम्बर में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि ये छुट्टियां सभी राज्यों में समान नहीं होगी. शिलांग, गोवा, आइजोल में क्रिसमस, सेंट फ्रांसिस जेवियर और यू कियांग नांगबह सहित कई अन्य त्योहारों के लिए छुट्टियां रहेंगी जबकि इस दौरान अन्य राज्यों में बैंक सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.
जल्दी निपटा लें जरूरी काम, दिसंबर महीने में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट (प्रतिकात्मक फोटो)

लखनऊ: बैंक से संबंधित काम हर रोज किसी न किसी को होते ही हैं, लेकिन अगर अपने बैंक के काम को कल के लिए छोड़ दे रहे हैं तो आपको नुकसान हो सकता है. क्योंकि दिसम्बर महीने में काफी छुट्टियां रहने वाली है. जिसके वजह से बैंक बंद होंगे. वहीं आरबीआई ने बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस छुट्टियों के हिसाब से आप अपने बैंक का काम कर सकते हैं. दिसंबर महीने में बैंक में 12 दिनों की छुट्टी रहेगी. ऐसे में सभी जरूरी काम आप जल्द से जल्द निपटा लें. साथ ही बैंक जाने से पहले छुट्टियों की ये लिस्ट जरूर देखें. बता दें कि इन छुट्टियों में शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं.

सभी राज्यों में बंद नहीं होंगे बैंक

बता दें कि ये छुट्टियां सभी राज्यों में समान नहीं होगी. शिलांग, गोवा, आइजोल में क्रिसमस, सेंट फ्रांसिस जेवियर और यू कियांग नांगबह सहित कई अन्य त्योहारों के लिए छुट्टियां रहेंगी जबकि इस दौरान अन्य राज्यों में बैंक सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. दरअसल आरबीआई 3 कैटेगरी के तहत छुट्टियां डिसाइड करता है. जिससे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन बैंक बंद होते हैं. आरबीआई बैंक की छुट्टियां नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, हॉलीडेज अंडर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट हॉलिडे और बैंक क्लोजिंग ऑफ एकाउंट्स हॉलिडे के तहत डिसाइड करता है.

बारिश आते ही मस्ती में नाचने लगा नाग-नागिन का जोड़ा, इंटरनेट पर छाया वीडियो

बैंक की छुट्टियों की लिस्ट

3 दिसंबर : सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व - गोवा

18 दिसंबर : यू सोसो थाम की पुण्यतिथि - शिलांग

24 दिसंबर : क्रिसमस महोत्सव (क्रिसमस से एक दिन पहले) - आइजोल, शिलांग

25 दिसंबर : क्रिसमस - गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम

27 दिसंबर : क्रिसमस सेलिब्रेशन - आइजोल

30 दिसंबर : यू कियांग नांगबाह - शिलांग

31 दिसंबर : नए साल की पूर्व संध्या - आइजोल

वहीं 5 दिसंबर को रविवार, 11 दिसंबर को महीने का दूसरा शनिवार, 12 दिसंबर को रविवार, 19 दिसंबर को रविवार, 25 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार और क्रिसमस और 26 दिसंबर को रविवार होगा तो इस दिन भी बैंक में छुट्ठी रहेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें