बंगाल में हो रही हिंसा के खिलाफ बेसिक शिक्षा मंत्री का धरना, TMC पर साधा निशाना
- उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री ने इस दौरान बंगाल में हो रही हिंसा की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. लोकतंत्र में हिंसा अस्वीकार्य है. उन्होंने इस दौरान टीएमसी पर जमकर निशाना साधा. मंत्री ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि टीएमसी के गुंडे द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है.

लखनऊ- पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत बहुमत से अपनी सत्ता बचाए रखा. लेकिन अब भी बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा की खबर लगातार आ रही है. इस हिंसक संघर्ष में कई दोनों पार्टियों के कई कार्यकर्ताओं की जान जा चुकी है. देश भर में पश्चिम बंगाल में हो रहे इस हिंसा की निंदा की जा रही है.
इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने लखनऊ स्थित अपने आवास पर बंगाल में हो रही हिंसा के खिलाफ धरना दिया. इस धरना प्रदर्शन के दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अपना विरोध जताया.
पंचायत चुनाव: लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी रीना चौधरी हारीं
उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री ने इस दौरान बंगाल में हो रही हिंसा की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. लोकतंत्र में हिंसा अस्वीकार्य है. उन्होंने इस दौरान टीएमसी पर जमकर निशाना साधा. मंत्री ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि टीएमसी के गुंडे द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. मंत्री ने आगे कहा कि बंगाल में अब तक बीजेपी के दर्जनों कार्यकर्ता शहीद हो चुके हैं. जो कि अत्यंत दुःखद है.
UP में आज से अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड को फ्री में राशन, जानें आखिरी तारीख
UP सरकार ने फिर बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू, अब 10 मई की सुबह 7 बजे तक रहेगा लॉकडाउन
बोकारो से चले तीन टैंकर 38 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के साथ पहुंचे लखनऊ
कोरोना महामारी ने बनाया दहशत का माहौल, फैजुल्लागंज के 35 परिवारों ने किया पलायन
किल्लत के समय में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी, 115 सिलेंडर के साथ दो गिरफ्तार
अन्य खबरें
लखनऊ यूनिवर्सिटी में तमाम कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई
किल्लत के समय में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी, 115 सिलेंडर के साथ दो गिरफ्तार
अटल बिहारी वाजपेयी कोविड अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया शुरू, सीएम ने किया उद्घाटन
UP पंचायत चुनाव परिणाम पर बोले CM योगी- विजेता प्रशासन का करें सहयोग