IPL में खेलेंगी लखनऊ और अहमदाबाद की टीम, BCCI से मिली औपचारिक मंजूरी
- लखनऊ और अहमदाबाद की टीम को इंडियन प्रीमियम लीग IPL में खेलने के लिए BCCI की तरफ से मंगलवार को औपचारिक मंजूरी मिल गई. इसकी पुष्टि आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने बैठक के बाद की.

लखनऊ (वार्ता). इंडियन प्रीमियम लीग IPL में अब 10 टीमें खेलती नजर आएगी. आईपीएल की दो नई टीमों लखनऊ और अहमदाबाद को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI की तरफ से औपचारिक मंजूरी दे गई है. दोनों टीमों को मंजूरी मंगलवार को हुई गवर्निंग काउंसिल की बैठक में दिया गया. इसके साथ ही BCCI ने लखनऊ और अहमदाबाद की टीम को आईपीएल में खेलने की मंजूरी पत्र जारी करके करेंगे.
आईपीएल की मंगलवार को हुई गवर्निंग काउंसिल की बैठक में लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप और अहमदाबाद के मालिक सीवीसी कैपिटल को मंजूरी पत्र जारी किए जाने पर मुहर लगाई गई. आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने बैठक के बाद इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि गवर्निंग काउंसिल ने सीवीसी द्वारा अहमदाबाद टीम के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है और हम आज दोनों नई टीमों को मंजूरी पत्र जारी करेंगे.
Viral Video: धर्म संसद के सवाल पर भड़के मौर्य, माइक फेंक इंटरव्यू बीच में छोड़ा
गवर्निंग काउंसिल की बैठक में आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी की तारीखों पर भी चर्चा हुई और आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने पुष्टि की कि नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी, हालांकि बीसीसीआई ने अभी फैसला नहीं किया है कि लखनऊ और अहमदाबाद टीम को खिलाड़ियों को साइन करने के लिए कितना समय दिया जाना है. उन्हें कम से कम कुछ हफ्ते दिए जाने की उम्मीद है.
अन्य खबरें
लखनऊ PGI के ओपीडी में 13 जनवरी से 20 नए और 30 पुराने मरीज देखे जाएंगे
राजधानी लखनऊ में कोरोना का खतरा बढ़ा, 24 घंटे में 1155 नए संक्रमित मामले
UP चुनाव: पहले फेज के उम्मीदवारों पर मंथन करेगी BJP, लखनऊ में आज अहम बैठक
लखनऊ में फिर तेंदुए का खौफ! बछड़े की मौत के बाद नीलगाय का मिला शव