BEd Entrance Exam 2021: बीएड प्रवेश परीक्षा की तारीख बढ़ी, जानें नई एग्जाम डेट

Smart News Team, Last updated: Tue, 20th Jul 2021, 6:52 PM IST
  • बीएड प्रवेश परिक्षा 2021 की तिथि को बढ़ाकर 11 अगस्त कर दिया गया है. साथ ही इसके प्रवेश पत्र डाऊनलोड करने की तारीख भी घोषित कर दी गई है. अभ्यर्थी प्रवेश पत्र 4 अगस्त से डाऊनलोड कर सकेंगे.
BEd Entrance Exam 2021: बीएड प्रवेश परीक्षा की तारीख बढ़ी, जानें नई एग्जाम डेट

पटना. बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 की तिथि बढ़ गई है. जिसकी परीक्षा की नई तारीख घोषित की गई है. घोषित की गई नई तारीख के अनुसार संयुक्त बीएड प्रवेश की परीक्षा 11 अगस्त को कराई जाएगी. प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद इसका लंबे समय से इंतेजार कर रहे अभ्यर्थी इसके एग्जाम की तैयारी को और तेज कर दिया है.

बीएड प्रवेश परीक्षा की घोषणा के साथ ही इसके प्रवेश पत्र डाऊनलोड करने की भी तारीख का ऐलान कर दिया गया है. इस परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी इसका प्रवेश पत्र 4 अगस्त 2021 से डाऊनलोड कर सकेंगे. जिसके डाऊनलोड करने के बाद अभ्यर्थी 11 जुलाई को अपने परीक्षा केंद्र पर जाकर बीएड एंट्रेंस एग्जाम को दे पाएंगे. 

UP Board Result 2021 Date: कब आएगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा परिणाम, तारीख

बता दें कि बीएड की प्रवेश परीक्षा पहले 11 जुलाई को होनी थी, लेकिन इसे कोरोना माहमारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रद्द कर दिया गया था. वहीं लॉकडाउन खुलने के बाद अभ्यर्थी इसके प्रवेश परीक्षा की मांग कर रहे थे. जिसे देखते हुए ही 11 अगस्त को इसकी परीक्षा कराने की घोषणा की गई है. बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए एक लाख 36 हजार 771 छात्र-छात्राओं ने आवेदन दिया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें