IPL Lucknow: केएल राहुल कप्तान तो राशिद खान बनेंगे लखनऊ IPL टीम के उपकप्तान !
- आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद का नाम भी शामिल हो गया है. वहीं मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लखनऊ टीम के कप्तान के लिए केएल राहुल का नाम लगभग तय हो गया. इसी बीच खबर है कि अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान लखनऊ टीम के उपकप्तान बन सकते हैं.
लखनऊ. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15वां सीजन अगले साल 2022 में होना है. इस सीजन के लिए दो नई टीम लखनऊ और अहमदाबाद भी तैयार है. मीडिया रिपोर्ट से अनुसार माना जा रहा है कि आईपीएल 2022 के लिए लखनऊ की टीम ने कप्तान के लिए केएल राहुल का नाम तैयार कर लिया है. इसी बीच खबर आ रही है कि टीम में अफगानिस्तान की मिस्ट्री गेंदबाज राशिद खान का नाम शामिल हैं. राशिद खान को साल 2017 फरवरी में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ में खरीदा था. इसके बाद उन्होंने आईपीएल में हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि इस बार हैदराबाद की टीम ने राशिद खान को रिलीज कर दिया है. वहीं पंजाब की टीम ने केएल राहुल को भी रिलीज कर दिया है. अगर लखनऊ की टीम में कप्तान केएल राहुल और उपकप्तान राशिद खान हो जाएं तो टीम काफी शानदार हो जाएगी.
बता दें कि राशिद को कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव भी है क्योंकि वह अफगानस्तान की टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. अगर राशिद खान के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2017 से अब तक 76 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 93 विकेट चटकाए हैं. वहीं कि केएल राहुल और लखनऊ टीम की आपस में हुई बात को लेकर बीसीसीआई से भी शिकायत हुई थी. जिसके बाद खबर आई थी कि केएल राहुल को बैन किया जा सकता है.
IPL Auction: केएल राहुल लखनऊ और श्रेयस अय्यर अहमदाबाद टीम के कप्तान होंगे- रिपोर्ट्स
राशिद खान का इंटरनेशल क्रिकेट करियर भी शानदार है. इस दौरान उन्होंने 56 टी20 मैचों में अपनी मिस्ट्री गेंदबाजी का कमाल करते हुए 103 विकेट चटकाए हैं. वह टी20 में दो बार एक ही मैच में चार-चार विकेट ले चुके हैं. इसके साथ ही टी20 के इतिहास में अब तक सबसे अधिक (22) बार LBW आउट करने का कारनामा राशिक खान के नाम ही है. जब राशिद खान मैदान पर गेंद लेकर आते हैं तो हर बार उनसे शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद रहती है.
अन्य खबरें
रिसर्च में खुलासा, Omicron के खिलाफ दुनिया के सभी वैक्सीन फेल, केवल ये दो कारगर
10वीं के छात्र ने बनाया अनोखा चश्मा, दृष्टिहीन पहचान सकेंगे चेहरा, पढ़ सकेंगे किताबें
सावधान! पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खरीदा प्लॉट कहीं अवैध तो नहीं, डिटेल में जानें
पत्नी की डिलीवरी के लिए BJP नेता गए लखनऊ, चोरों ने घर से उड़ाया साढ़े 6 लाख का माल