यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 140 एसडीएम का तबादला,देखें पूरी लिस्ट
- यूपी सरकार ने विधानसभा 2022 को देखते हुए प्रशासनिक ढांचा में बड़ा फेरबदल किया. उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को उप जिलाधिकारी स्तर के 140 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. मुख्य रूप से लखीमपुर, खीरी, मेरठ, बनारस, हापुड़, गाजियाबाद, बरेली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, शामली, और बदायूं समेत कई जिले के एसडीएम अधिकारी को बदला गया है.

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को उप जिलाधिकारी स्तर के 140 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. यूपी सरकार ने विधानसभा 2022 को देखते हुए प्रशासनिक ढांचा में बड़ा फेरबदल किया. प्रशासन ने अधिकारियों के तबादले की एक लंबी चौड़ी लिस्ट जारी की है विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्य रूप से लखीमपुर खीरी, मेरठ.बनारस, हापुड़, गाजियाबाद, बरेली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, शामली और बदायूं समेत कई जिले के एसडीएम अधिकारी को बदला गया है.
पीसीएस अधिकारियों के तबादला लिस्ट
. पीसीएस अजय उपाध्याय एसडीएम मेरठ से एसडीएम बरेली बने
. पीसीएस यीशु राजा एसडीएम बरेली से एसडीएम शामली बने
.पीसीएस मनोज कुमार श्रीवास्तव एसडीएम हरदोई से एसडीएम अयोध्या बने
.पीसीएस राजेश यादव दो एसडीएम बलिया से एसडीएम आगरा
.पीसीएस प्रबंधन शर्मा एसडीएम गाजियाबाद से एसडीएम बदायूं बने
.पीसीएस अनामिका श्रीवास्तव ओएसडी राजस्व परिषद से एसडीएम अयोध्या बने
.अमित कुमार सिंह एसडीएम अयोध्या से एसडीएम औरैया बने
.पीसीएस अमित कुमार गुप्ता एसडीएम कानपुर सिटी से एसडीएम ललितपुर बने
.पीसीएस पंकज श्रीवास्तव एसडीएम आजमगढ़ से एसडीएम लखीमपुर खीरी बने
. पीसीएस ज्योति गौतम एसडीएम रामपुर से एसडीएम बलरामपुर बनी
.ईपीसीएस सिद्धार्थ एसडीएम इटावा से एसडीएम लखनऊ बने
.पीसीएस वागीस शुक्ला एसडीएम आजमगढ़ से एसडीएम कानपुर देहात बने
.पीसीएस सुभाष सिंह एसडीएम बुलंदशहर से एसडीएम बागपत बने
.पीसीएस राजेश कुमार सिंह एसडीएम सुल्तानपुर से एसडीएम सोनभद्र बने
.पीसीएस प्रेम नारायण सिंह एसडीएम कानपुर से एसडीएम कासगंज बने
.पीसीएस राजेश कुमार एसडीएम गोंडा से लखीमपुर खीरी बने
.पीसीएस महेंद्र कुमार एसडीएम गोंडा से एसडीएम देवरिया बने.
.पीसीएस मनोज पाठक एसडीएम वाराणसी से एसडीएम चंदौली बने
.पीसीएस उमाकांत तिवारी एसडीएम गाजियाबाद से ओएचडी ब्रज विकास परिषद बनी
.पीसीएस गिरीश कुमार झा एसडीएम सीतापुर से एसडीएम बस्ती बने
.पीसीएस रश्मि सिंह एसडीएम उन्नाव से एसडीएम कानपुर बनी
.पीसीएस प्रह्लाद एसडीएम फतेहपुर से एसडीएम हापुर बने
.पीसीएस विजय वर्धन एसडीएम हापुर से एसडीएम बिजनौर बने
.पीसीएस सत्य प्रकाश 3 एसडीएम हापुर से एसडीएम फिरोजाबाद बने
.पीसीएस आशुतोष कुमार प्रथम एसडीएम पीलीभीत से एसडीएम गाजीपुर बने
.पीसीएस राजेश कुमार एसडीएम मुरादाबाद से एसडीएम कानपुर नगर बने
.पीसीएस आशीष कुमार मिश्रा एसडीएम भदोही से एसडीएम पीलीभीत बने
.पीसीएस अमित कुमार गुप्ता एसडीएम कानपुर से एसडीएम ललितपुर बने
.पीसीएस अमित कुमार भारतीय एसडीएम मेरठ से एसडीएम ललितपुर बने
.पीसीएस रमेश चंद्र एसडीएम ललितपुर से एसडीएम संतकबीर नगर बने
.पीसीएस सालिक राम एसडीएम जालौन से एसडीएम रायबरेली बने
.पीसीएस मंगलेश दुबे एसडीएम जौनपुर से एसडीएम बलरामपुर बने
.पीसीएस रोहित मौर्य एसडीएम बलरामपुर से एसडीएम गोरखपुर बने
.पीसीएस अरुण कुमार एसडीएम गोंडा से एसडीएम बलरामपुर बने
.पीसीएस विजय त्रिवेदी एसडीएम पीलीभीत एसडीएम बाराबंकी बने
.पीसीएस अजय उपाध्याय एसडीएम मेरठ से एसडीएम बरेली बने
.पीसीएस अनिल कुमार एसडीएम फर्रुखाबाद से एसडीएम अमरोहा बने
.पीसीएस राजीव राय एसडीएम चित्रकूट से एसडीएम बनारस बने
.पीसीएस शंभू शरण बाराबंकी जिले से एसडीएम बनाए गए
.पीसीएस रेशम सहाय एसडीएम अलीगढ़ से एसडीएम आगरा बने
.पीसीएस राजेश कुमार एसीएम एक आगरा एसडीएम कानपुर देहात बने
.पीसीएस रेशम सहाय एसडीएम अलीगढ़ से एसडीएम आगरा बनी
.पीसीएस इंद्र नंदन सिंह एसडीएम अमरोहा से बहराइच एसडीएम बने
.पीसीएस रूसी ज्योति सिंह एसडीएम अयोध्या से एसडीएम जौनपुर बने
हालांकि उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है. यूपी सरकार ने बुधवार को पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं.
Lakhimpur Kheri Violence: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा, दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
अन्य खबरें
योगी सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना मृतकों के परिजनों को मिलेगी 50 हजार सहायता राशि
लखीमपुर खीरी: प्रियंका गांधी बोली- निष्पक्ष जांच होने तक इस्तीफा दे गृह राज्य मंत्री
Lakhimpur Kheri Violence: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा, दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई