योगी सरकार का बड़ा फेरबदल, 7 जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी समेत 7 का ट्रांसफर

Smart News Team, Last updated: Thu, 15th Jul 2021, 6:52 AM IST
  • योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के सात जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों और 4 उप निदेशकों समेत कुल 11 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल माना जा रहा है.
योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में ब़ड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. दरअसल सरकार ने 7 जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों समेत 4 उप निदेशकों का ट्रांसफर कर दिया है. लखनऊ मंडल के उप निदेशक राहुल गुप्ता को अब उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति व कार्यपालक अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. देवीपाटन मंडल के उप निदेशक अमरनाथ पाण्डेय को चित्रकूट धाम, बरेली मंडल के उप निदेशक जगमोहन सिंह को मिर्जापुर मंडल और अलीगढ़ मंडल की उप निदेशक अमृता सिंह को सहारनपुर मंडल का उप निदेशक नियुक्त किया गया है.

इसी कड़ी में बाराबंकी के जिला अल्पसंख्यक काल्याण अधिकारी सोन कुमार को लखनऊ का अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बनाया गया है. लखनऊ में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर कार्यकर्त बालेन्दु द्विवेदी को अयोध्या का जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नियुक्त किया गया है. आजमगढ़ के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित निकष सिंह को इसी पद पर मऊ ट्रांसफर किया गया है.

यूपी के बेरोजगारों को विदेशी नौकरी, 35000 कुशल कारीगर जापान भेजेगी योगी सरकार

मऊ के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रहे लालमन को शामली का जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नियुक्त किया गया है. संतकबीर नगर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय को सिद्धार्थनगर का, रायबरेली की जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता देवी को बलिया का, कानपुर नगर की जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्रीमती वर्षा अग्रवाल को सम्भल का जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नियुक्त किया गया है.

केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत, सरकार का DA 17 % से बढ़ाकर 28 % करने का ऐलान

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें