यूपी चुनाव से पहले सपा, BSP, कांग्रेस को झटका,17 दिग्गज नेता BJP में शामिल, फुल लिस्ट
- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस, बीएसपी व सपा के दर्जनभर से अधिक नेता BJP में शामिल हो गए हैं. यूपी चुनाव से पहले BJP को चुनौती देने वाले विपक्षी दलों को यह बहुत बड़ा झटका लगा है. इस लिस्ट में बिजनौर जिले से बसपा के सुबोध कुमार और बुलंदशहर से रालोद नेता वीरेंद्र सिंह लौर का नाम शामिल है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले प्रदेश के सभी विपक्षी दलों को बड़ा झटका दिया है. यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस, सपा व बसपा के पूर्व विधायक व नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. इसके साथ ही एक निर्दलीय विधायक व एक रालोद नेता भी बीजेपी में शामिल हुआ है. भाजपा यूपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इन 17 नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई है. इस बात की जानकारी खुद यूपी बीजेपी ने ट्वीट करके दी है, यूपी बीजेपी ने ट्वीट करते लिखा भाजपा की नीतियों तथा नेतृत्व पर बढ़ रहा हर क्षेत्र, हर वर्ग, हर समुदाय का भरोसा. भाजपा के साथ उत्साह के साथ आ रहे लोग. भाजपा, यूपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों से आये नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई. भाजपा की नीतियों तथा नेतृत्व पर बढ़ रहा हर क्षेत्र, हर वर्ग, हर समुदाय का भरोसा. भाजपा के साथ उत्साह के साथ आ रहे लोग.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम कांग्रेस नेता डॉ भावना पटेल का है. जो वाराणसी के रोहनिया विधानसभा से व वारणसी लोकसभा से प्रत्याशी रह चुकी हैं. इसके साथ ही बिजनौर जिले से बसपा के सुबोध कुमार भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं, सुबोध कुमार पूर्व विधान परिषद व मणडल कोओर्डिनेटर रह चुके हैं. इसके साथ ही गाजियाबाद से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी प्रताप सिंह भी बीजेपी में शामिल हुए हैं.
ये हैं बीजेपी में शामिल होने वाले 17 नेता
अन्य खबरें
सपा अध्यक्ष अखिलेश का सीएम योगी पर निशाना, कहा- जिस प्रदेश से आए हैं उसी में भेज दो
UP में बिजली संकट: कोयले की किल्लत के चलते एनटीपीसी ऊंचाहार की दूसरी यूनिट भी बंद
50 हजार से ज्यादा अंत्योदय कार्डधारकों को मिलेगा 5 लाख तक फ्री इलाज, फुल डिटेल