इलाज कराने पटना से PGI लखनऊ पहुंचे बिहार गवर्नर फागू चौहान कल्याण सिंह से मिले

Smart News Team, Last updated: Thu, 12th Aug 2021, 4:57 PM IST
  • बिहार के राज्यपाल फागू चौहान पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यपाल कल्याण सिंह से मिलने लखनऊ के पीजीआई पहुंचे. फागू चौहान अपना इलाज कराने पीजीआई पहुंचे जिस दौरान ही उन्होंने कल्याण सिंह से मुलाकात की और उनके डॉक्टरों और परिजनों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. कल्याण सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है.
इलाज कराने पटना से PGI लखनऊ पहुंचे बिहार गवर्नर फागू चौहान कल्याण सिंह से मिले

लखनऊ. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने गुरुवार की दोपहर को पीजीआई में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यपाल कल्याण सिंह का हालचाल लेने पहुंचे. राज्यपाल ने कल्याण सिंह के डॉक्टरों एवं परिजनों से कल्याण की सेहत के बारे जानकारी ली. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह काफी समय से अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. अभी तक कई बड़े नेता व मंत्री उनकी स्वास्थ्य स्तिथि देखने लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल पहुंचे हैं.

बता दें कि बिहार के राज्यपाल फागू चौहान का इलाज भी लखनऊ के पीजीआई से चल रहा है. चौहान अपने स्वास्थ्य की जानकारी लेने पीजीआई पहुंचे थे जिसके दौरान ही उन्होंने कल्याण सिंह से मुलाकात की. वहीं कहा जा रहा है कि कल्याण सिंह की हालत इतनी नाजुक हो चुकी है कि वे अब खुद से ऑक्सीजन नहीं ले पा रहे है. उन्हें एनआईवी के जरिए लगातार ऑक्सीजन दी जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि उनके फेफड़े, दिल, गुर्दा और लिवर पर दबाव बढ़ गया है. जिसका सीधा असर दिमाग पर भी पड़ रहा है.

यूपी बोर्ड मार्क्स: 10th,12th का नंबर बढ़ाने को आवेदन की तारीख 16 अगस्त तक बढ़ी

मालूम हो कि कल्याण सिंह को 21 जून को ज्यादा हालत बिगड़ने पर लखनऊ के लोहिया संस्थान में भर्ती किया गया था. जहां 4 जुलाई को कल्याण सिंह की हालत नाजुक होने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी अस्पताल कल्याण सिंह से मुलाकात करने पहुंचे थे. लोहिया संस्थान में भी उनकी हालत में सुधार नहीं दिखा तो उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया जब से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और वे अस्पताल में भर्ती हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें