बिहार पंचायत चुनाव पहले फेज की वोटिंग शुक्रवार को, 10 जिलों के 12 प्रखंडों में होगा मतदान

Nawab Ali, Last updated: Fri, 24th Sep 2021, 12:15 AM IST
  • बिहार में 24 सितंबर से पंचायत चुनाव के लिए मतदान का पहला चरण शुरू होने जा रहा है. पंचायत चुनाव में पहले चरण के लिए 1609 मतदान भवनों के 2119 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. पहले चरण के चुनाव में 15328 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया है.
बिहार में कल से पंचायत चुनाव का पहला चरण शुरू. (फाइल फोटो)

पटना. बिहार में 24 सितंबर से पंचायत चुनाव के लिए मतदान का पहला चरण शुरू होने जा रहा है. पंचायत चुनाव को लेकर राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. पंचायत चुनाव के पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडो में 6 पदों के लिए चुनाव होगा. पंचायत चुनाव में पहले चरण के लिए 1609 मतदान भवनों के 2119 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. पहले चरण के चुनाव में 15328 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया है. सभ मतदान केंद्रों पर सरकार द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये गए हैं.

बिहार पंचायत चुनाव का कल से आगाज होने जा रहा है. कल बिहार चुनाव पंचायत के लिए फेल चरण की शुरुआत होने जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक ही वोटिंग होगी जिसके बाद ईवीएम और मतदान पेटियों को सख्त सुरक्षा घेरे में रखा जायेगा. प्रखंडवार बनाए गए स्ट्रोंग रूम की सुरक्षा के लिए 6 सेक्शन फोर्स की तैनाती की है. साथ ही स्ट्रोंग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला पुलिस पर भी होगी. 

शराब भंडारन-बिक्री पर पूरा परिसर होगा सील, बिहार कैबिनेट का फैसला

कड़ी सुरक्षा में होगी वोटिंग

बिहार पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के अधिकारीयों को बहतरीन कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. पंचायत चुनाव में मतदान केंद्रों के अतरिक्त थानों और चौकियों में भी अतिरिक्त सुरक्षा बालों की तैनाती की जाएगी. बिहार डीजीपी ने भी अधिकारीयों सुरक्षा के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें