अखिलेश यादव के बयान पर गिरिराज सिंह बोले- वे चुपके से लगवा लेंगे वैक्सीन
- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के वैक्सीन वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ये लोग ये लोग छुपकर वैक्सीन लगवा लेंगे और लोगों को भ्रम में रखेंगे.

लखनऊ. भाजपा सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के वैक्सीन वाले बयान का पलटवार किया है. साथ ही उन्होंने ने कहा कि ये लोग छुपकर वैक्सीन लगावै लेंगे और लोगो को भ्रम में रखेंगे. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के वैक्सीन वाले बयान के बाद सूबे कि राजनीति काफी गरमा गई है. वहीं अखिलेश यादव के इस बयान का कई पार्टयों और नेताओं ने आलोचना भी किया है.
अखिलेश यादव के वाइसिन वाले बयान पर भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये लोग छुपकर वैक्सीन लगवा लेंगे और लोगों को भ्रम में रखेंगे. वे राजनीतिक दृष्टि से ऐसा बोल रहे हैं. वैक्सीन देश का है, वैज्ञानिक देश के हैं और आत्मनिर्भर भारत के लिए इससे अच्छा उदाहरण और कुछ नहीं हो सकता.
ये लोग छुपकर वैक्सीन लगवा लेंगे और लोगों को भ्रम में रखेंगे। वे राजनीतिक दृष्टि से ऐसा बोल रहे हैं। वैक्सीन देश का है, वैज्ञानिक देश के हैं और आत्मनिर्भर भारत के लिए इससे अच्छा उदाहरण और कुछ नहीं हो सकता: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अखिलेश यादव के वैक्सीन नहीं लगवाने के बयान पर pic.twitter.com/3xMjj9UbUJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2021
स्वदेशी कोरोना वैक्सीन की मंजूरी पर बोले शिवपाल- हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण
आपको बता दे कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रेस वार्ता की थी. जिसमे उन्होंने ने कहा था कि वह अभी कोरोना का वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. यह वैक्सीन बीजेपी लगाने जा रही जिसपर मुझे भरोसा नहीं है. जब हमारी सरकार बनेगी तब हम वैक्सीन लगवाएंगे और इसे सबके लिए फ्री भी करवाएँगे. हम बीजेपी का टिका नहीं लगवा सकते है.
बसपा सुप्रीमों ने ट्वीट कर वैक्सीन बनाने के लिए वैज्ञानिकों को दी बधाई
वहीं जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने बयान पर चारो तरफ से घिरने लगे उन्होंने ने अपनी सफाई भी दी. उन्होंने ने सफाई देते हुए बीजेपी की वैक्सीन की जगह बीजेपी की राजनितिक वैक्सीन नहीं लगवाने की बात कही है. इस दौरान उन्होंने न कहा कि हमे वैज्ञानिको पर पूरा भरोषा है, लेकिन भाजपा की ताली-थाली वाली वैज्ञानिक सोच और वैक्सीन लगवाने की चिकित्सा व्यवस्था पर नहीं है. हम बीजेपी की राजनितिक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. जब हमारी सरकार आएगी तब मुफ्त में वैक्सीन लगवाई जाएगी.
अन्य खबरें
लखनऊ: तीन महीने में फ्लैट की रजिस्ट्री न कराने वालों से LDA लेगा चौकीदारी शुल्क
कार में महिला के जिंदा जलने की जांच शुरू, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ था हदसा
लखनऊ: KGMU ओपीडी और भर्ती मरीजों को देने होंगे कोरोना टेस्ट के पैसे, आदेश जारी
लखनऊ: खून जांच की रिपोर्ट देखकर कंप्यूटर बताएगा कि बच्चे की बीमारी कितनी गम्भीर