CM योगी के आवास पर हुई बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, मंत्रिमंडल विस्तार सहित कई मुद्दों पर चर्चा

Ankul Kaushik, Last updated: Fri, 3rd Sep 2021, 9:00 AM IST
  • उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई. बीजेपी कोर कमेटी की इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
लखनऊ में हुई बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, (फाइल फोटो)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ आवास पर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में सीएम योगी की मौजूदगी में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर गहन चर्चा हुई. सीएम योगी के आवासा पर देर रात चली इस बैठक में राज्यपाल के मनोनयन कोटे से बनने वाले चार विधान परिषद सदस्यों और योगी सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई. वहीं खबर है कि बीजेपी जल्द ही नए एमएलसी के नामों का भी ऐलान कर सकती है क्योंकि प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह लखनऊ पहुंचे. प्रदेश में एमएलसी चयन के साथ ही योगी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. यूपी के पूर्व सीएम और भाजपा नेता कल्याण सिंह के निधन के बाद यूपी में बीजेपी के कई कार्यक्रम रुक गए थे. अब लखनऊ में हुई इस बैठक के बाद बीजेपी की गतिविधियां तेज हो गई हैं.

लखनऊ में पहुंचे बीजेपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी यूपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ बंद कमरे मे चर्चा की. इन तीनों नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी कोर कमेटी के एजेंडे पर गहन अध्यन किया गया. इसके बाद देर रात 8 बजे इस कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे.

एक्सप्रेस वे से लेकर स्कूल-कॉलेजों से जुड़े इन फैसलों पर योगी सरकार की मुहर, गन्ने की कीमत नहीं बढ़ी

सीएम योगी की मौजूदगी में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में पार्टी के विभिन्न मोर्चों के सम्मेलन सहित अन्य कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा हुई. इसके साथ ही इस बैठक में प्रदेश प्रभारी राधा मोहन ने आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करते हुए पिछले विधानसभा चुनाव में हारी गईं सीटों पर जीत हासिल करने के लिए चर्चा की.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें