BJP कोर कमेटी की बैठक, जितिन प्रसाद, संजय निषाद, बेबी रानी मौर्य को MLC बनाने पर सहमति
- बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक गुरुवार को हुई. जिसमें विधान परिषद की खाली पड़ी सीटों पर जितिन प्रसाद, संजय निषाद, बेबी रानी मौर्य को MLC बनाने पर सहमति बनी.

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी BJP की कोर ग्रुप की बैठक 23 सितंबर की रात को हुई. बीजेपी कोर ग्रुप की इस बैठक में जितिन प्रसाद, संजय निषाद और बेनी राय मौर्य को विधान परिषद का सदस्य बनाने पर चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार खाड़ी पड़ी सीटों पर इनके नामों पर सहमति बनी है. इसके साथ ही यह भी पता चला है कि कोर कमेटी ने चौथी सीट के लिए भी नाम पर सहमति बन ली है. लेकिन अभी तक चौथे नाम सामने नहीं आया है.
इसके साथ ही बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में निषाद पार्टी के साथ गठबंधन पर सहमति बन गई है. जिसका ऐलान बीजेपी ने शुक्रवार को कर दिया है. जिसके बारे में जानकारी बीजेपी और निषाद पार्टी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिया गया. इसके साथ ही इस गठबंधन में अपना दल भी शामिल है. गठबंधन को लेकर हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और निषाद पार्टी के संजय निषाद शामिल हुए.
यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ मिलकर निषाद पार्टी लड़ेगी इलेक्शन- धर्मेंद्र प्रधान
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 आपस मे मिलकर मजबूती के साथ लड़ेंगे. वहीं उन्होंने इस गठबंधन को बीजेपी, निषाद पार्टी और अपना दल का बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों को सम्मानजनक सीटें मिलेंगी. उन्हीने आगे कहा कि जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम पर पूरा भरोसा है. ये चुनाव दोनों सरकारों के काम पर लड़ा जाएगा.
अन्य खबरें
लखनऊ में अब स्कूली बच्चे देंगे पैरेंट्स के वैक्सीनेशन की जानकारी, पोर्टल में दर्ज होगा डेटा
अक्टूबर के पहले सप्ताह हो सकता है पीएम मोदी का लखनऊ दौरा, पहले सिंतबर में था कार्यक्रम
केंद्र के जाति जनगणना करवाने से इनकार पर भड़कीं मायावती, कहा- BJP का चुनावी स्वार्थ...
ओवैसी की तुलना कुत्ते से करके बोला BJP का बड़बोला MLA- घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा