BJP ने 4 साल में कुछ नहीं किया हमने जो किया था वो भी बर्बाद कर दिया: अखिलेश यादव
- भाजपा को वैक्सीन पर दावा क्यों करना चाहिए? ये एक बहुत ही संवेदनशील मामला है. जनता में वैक्सीन को लेकर भरोसा हो इसके लिए टीकाकरण में पारदर्शिता के साथ- साथ व्यवस्था की खामियों को दूर करने चाहिए. उन्होंने आगे बोलते भाजपा के चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है.
_1610907478059_1610907487396.jpg)
लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कस कसते हुए कहा कि ताली और थाली की इस अवैज्ञानिक सोच की सरकार की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है. उन्होने रविवार को जारी बयान में भाजपा से सवाल करते हुए पूछा कि भाजपा को वैक्सीन पर दावा क्यों करना चाहिए? ये एक बहुत ही संवेदनशील मामला है. जनता में वैक्सीन को लेकर भरोसा हो इसके लिए टीकाकरण में पारदर्शिता के साथ- साथ व्यवस्था की खामियों को दूर करने चाहिए. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को अपने देश के वैज्ञानिकों पर पूरा भरोसा है. लेकिन भाजपा के चिकित्सा व्यवस्था पर नहीं. भाजपा नादानी ना करे, "नादान की दोस्ती जी का जंजाल" बन जाती है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा के प्रदेश सरकार पर वार करते हुए कहा कि योगी सरकार ने पिछले चार सालों में कुछ भी सार्थक कर नहीं पाई. लेकिन जो अच्छे काम समाजवादी सरकार में हुए थे उसे बर्बाद करने का काम किया है. प्रदेश की स्वास्थय सेवा खुद बीमार हुईं पड़ी है. गरीबों के लिए इलाज़ मंहगा हुआ ही साथ ही सरकारी अस्पतालों में फैली अव्यवस्था का शिकार भी गरीब जनता हो रही है.
लखनऊ की पॉश कॉलोनी में घर का सपना होगा पूरा, जानें कहां मिल रहे हैं सस्ते फ्लैट
अखिलेश यादव आगे मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की कोशिश हमेशा कथित तौर पर किये गए उपलब्धियों पर श्रेय लेने की होती है. जिसका हक़ीक़त मे कोई लेना देना नहीं होता. तत्कालीन भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए स्वास्थय सेवा बढ़ाने के कोई कदम नहीं उठाई. जबकि सामाजवादी सरकार में जितने मेडिकल कॉलेज और असपताल बने थे, आज भी उतने ही संचालित हैं.
अन्य खबरें
राम मंदिर निर्माण के लिए सूडा निदेशक IAS उमेश प्रताप ने दिया 1 लाख रुपए का चंदा
UP: 22 जनवरी को दूसरे चरण का कोरोना टीकाकरण, फिर हर सप्ताह दो दिन वैक्सीनेशन
सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश- यूपी में सख्ती से हो सड़क सुरक्षा नियमों का पालन
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: नए सिलेबस पर UP उच्च शिक्षा परिषद ने मांगे सुझाव