BJP ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- लड़के ने पिता से साइकिल छीन किया बुरा हाल
- उत्तर प्रदेश भाजपा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला है. भाजपा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि क लड़के ने अपने पिताजी से उनकी साइकिल छीन ली। फिर उस साइकिल का बुरा हाल करके छोड़ दिया.अब वो लड़का 'बाईस साइकिल' के ख्वाब देख रहा है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश भाजपा ने बिना नाम लिए हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. साथ भाजपा ने बसपा को भी लपेटे में लिया है. भाजपा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि एक लड़के ने अपने पिताजी से उनकी साइकिल छीन ली। फिर उस साइकिल का बुरा हाल करके छोड़ दिया. अब वो लड़का 'बाईस साइकिल' के ख्वाब देख रहा है. जो एक न संभाल पाया वो 'बाईस' क्या संभालेगा? बाईस नहीं मिलेंगी बबुआ! न यकीन हो तो एकबार 'बुआ' से पूछ लो.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राजनीतिक पार्टियों का दंगल शुरू हो गया है. सभी पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रही है. उत्तर प्रदेश भाजपा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर ट्वीट कर हमला बोला है. भाजपा ने ट्वीट कर कहा है कि एक लड़के ने अपने पिताजी से उनकी साइकिल छीन ली। फिर उस साइकिल का बुरा हाल करके छोड़ दिया. ब वो लड़का 'बाईस साइकिल' के ख्वाब देख रहा है. जो एक न संभाल पाया वो 'बाईस' क्या संभालेगा? बाईस नहीं मिलेंगी बबुआ! न यकीन हो तो एकबार 'बुआ' से पूछ लो.
UP Election 2021 में अगर EVM की जगह बैलेट से चुनाव कराए जाएं तो हार जाएगी बीजेपी: अखिलेश
अखिलेश यादव 2022 यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम दावे कर रहे हैं. अखिलेश यादव आगामी विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने की बात कह रहे हैं. योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियों को लेकर अखिलेश यादव मुखर हमलावर हैं. समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि बापू की जयंती पर शुरू हुआ स्वच्छ भारत मिशन भाजपा सरकार की नाकामी, निकम्मेपन और भ्रष्टाचार की निशानी मात्र बनकर रह गया है. आलम है ताज नगरी आगरा समेत यूपी के सभी महानगरों में कूड़े के ढेर और गंदगी का अंबार है.सफाई के नाम पर सैकड़ों करोड़ रुपए का बजट साफ कर रहे सत्ताधीश.
अन्य खबरें
10 अक्टूबर से प्रियंका गांधी करेगी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार की शुरुआत
PM मोदी के लखनऊ दौरे के मद्देनजर तैयारियां तेज, कई जोन में LDA का सफाई अभियान
लखनऊ: मंदिर जमीन विवाद को लेकर ठेकेदार की पीट-पीटकर हत्या, पुजारी और उसके साथी पर आरोप
लखनऊ में पांच महीने की भतीजी से रेप और मर्डर करने वाले को फांसी की सजा