स्वामी प्रसाद मौर्य अभी BJP में हैं, मकर संक्रांति पर अखिलेश की सपा में शामिल होंगे

Uttam Kumar, Last updated: Wed, 12th Jan 2022, 1:52 PM IST
  • मंगलवार को योगी कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद चल रही अफ़वाहों विराम देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह मकर सक्रांति के अवसर पर सपा जॉइन करेंगे. चुनाव से पहले यह भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत बड़ा नुकसान माना जा रहा है. कयास लगाया जा रहा है कि वह टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी नेताओं से नाराज चल रहे थे.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य और रोशन लाल वर्मा (फोटो-सोशल मीडिया) 

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले दल बदल का खेल शुरू हो चुका है. इसी बीच बीते मंगलवार को श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद सपा में शामिल होने की बात कही थी. इस सिलसिले में स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात भी किया था. अब उन्होंने साफ कर दिया है कि मकर सक्रांति के अवसर पर यानि 14 जनवरी को सपा जॉइन करेंगे.  

स्वामी प्रसाद मौर्य ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि मैं 14 जनवरी को समाजवादी जॉइन करूंगा. मुझे अभी तक किसी बड़े या छोटे नेता से कोई फोन या कॉल नहीं आया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगर समय पर सतर्क होते और सार्वजनिक मुद्दों पर काम करते, ऐसी हालात का सामना नहीं करना पड़ता. इस बयान के बाद सारी अटकलें पर विराम लग गई है. यानि स्वामी प्रसाद मौर्य आगामी विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी की तरफ से लड़ेंगे.  

आपको बता दे इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य 2017 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में आए थे. इससे पहले वे बसपा की मायावती सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर यूपी कैबिनेट से इस्तीफे की जानकारी दी थी. स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को देखकर लग रहा है कि वह बीजेपी से काफी निराश है. राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि इस साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी नेताओं से नाराज चल रहे थे.

यूपी विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर ओमप्रकाश राजभर पहुंचे सपा ऑफिस

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें