BJP विधायक के बिगड़े बोल, अखिलेश को बताया औरंगजेब व ओपी राजभर को कहा भैंसा
- बलिया जिले की बैरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की तुलना भैंसा से की है. तो वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उन्होंने औरंगजेब परंपरा का पोषक बताया है. उन्होंने कहा कि जिस अखिलेश ने अपने पिता को हटाकर जबरन सत्ता पर कब्जा कर लिया था वो खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बेहतर बता रहा है.

लखनऊ: बलिया जिले की बैरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह अपने विवादित बयानों को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की तुलना भैंसा से की है. तो वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उन्होंने औरंगजेब परंपरा का पोषक बताया है. उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव ने अपने पिता को हटाकर जबरन सत्ता पर कब्जा किया है.
विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि, " हमने प्रयास किया था कि साथ में रहकर उनके स्वभाव में सुधार होगा, लेकिन यहां से निकलते ही वे फिर भैंसें की तरह गंदगी के बीच पहुंच गए हैं. भैंसें को इंसान बनाना प्रकृति के बस की बात नहीं है." उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश का स्वभाव भैंसें जैसा है.
CM योगी दो दिवसीय दौर पर गोरखपुर पहुंचेंगे, सोमवार को पीएम मोदी का करेंगे स्वागत
वहीं विधायक सुरेंद्र सिंह ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को औरंगजेबी परंपरा का पोषक बताया. उन्होंने कहा कि," जिस अखिलेश ने अपने पिता को हटाकर जबरन सत्ता पर कब्जा कर लिया था वो खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बेहतर बता रहा है." उन्होंने कहा कि, "इस देश के नेता मोदी और योगी हैं, और रहेंगे. उनके नेतृत्व में देश चहुंमुखी विकास कर रहा है. बेटी, खेती से लेकर सभी सुरक्षित हैं." इसके अलावा उन्होंने कहा कि, "हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास को ध्यान में रखकर काम कर रही है."
बता दें कि इससे पहले विधायक सुरेंद्र सिंह ने बसपा प्रमुख मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद बसपा कार्यकर्ताओं ने उन पर मुकदमा भी दर्ज कर दिया है. उन्होंने कहा था कि, "दलित हितों की बात करने वाली मायावती वैभव की दुनिया में नाचती हैं. उनका दलितों से कोई लेना-देना नहीं है." उनके इस बयान के बाद बसपा कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि बसपा विधायक पर कार्रवाई नहीं की गयी तो बसपा आंदोलन करेगी.
अन्य खबरें
यूपी में प्रदूषण रोकने की तैयारी, लखनऊ समेत बड़े शहरों में बनाया जा रहा वार रूम
छठ पूजा और दीपावली पर लखनऊ-दिल्ली के बीच चलेंगी 25 जनरथ बसें, आज रात से बुकिंग शुरू
BCCI द्वारा आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी में खेलेंगे लखनऊ के क्रिकेटर विप्रज निगम