बीजेपी MLC ने CM योगी को लिखा पत्र, विकास दुबे के परिजनों को प्रताड़ित करने का आरोप
- भाजपा से यूपी विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने पुलिस पर कानपुर के बिकरू कांड के आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे के परिजनों को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिकरू कांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे के परिवार के पक्ष में भाजपा एमलएसी ने मुख्य योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है. मंगलवार को भाजपा से विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी ने सीएम को पत्र लिखकर पुलिस पर विकास दुबे के परिजनों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. बीजेपी एमएलसी ने आरोप लगाया कि पुलिस परिजनों से लगातार पैसे वसूल रही है.
इस मामले को लेकर बीजेपी एमएलसी उमेश द्विवेदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. बीजेपी एमएलसी के मुताबिक, उन्होंने सीएम को बताया कि पुलिस विकास दुबे के परिवार की महिलाओं और बच्चों को प्रताड़ित कर रही है. पुलिस को उनको बेवजह परेशान कर रही है. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया कि काई भी निर्दोष गलत नहीं फंसाया जाएगा.
विवाह अनुदान योजना में फर्जीवाड़े का हो रहा खुलासा,जाँच में अब तक मिले 69 अपात्र
विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी ने इस पत्र में लिखा कि अंजली दुबे का प्रार्थना पत्र इसके साथ संलग्न है, उसका अवलोकन करने का कष्ट करें. एमएलसी ने लिखा कि अंजली दुबे और उनके पति दीप प्रकाश दुबे को बिकरू कांड में फर्जी मुकदमे के आधार पर फंसाया जा रहा है. पुलिस इनके परिवार को प्रताड़ित कर रही है जिससे इन्हें मानसिक क्षति हो.
कानपुर देहात में बढ़ रही अपराधिक घटनाएं, 24 घंटे में मिले तीन अज्ञात शव
एमएलसी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा, अनुरोध है कि अंजली दुबे और उनके पति पर लगे मुकदमे की उच्च स्तरीय विवेचना कराकर मुकदमा समाप्त कराने के लिए संबंधितों को निर्देशित करने का कष्ट करें. आपको बता दें कि 2 जुलाई 2020 को कानपुर के बिकरू गांव में पुलिए की एक टीम विकास दुबे और उसके साथियों को पकड़ने गई थी. पुलिस के पहुंचते ही विकास दुबे और उसके गुर्गों ने उस पर हमला कर दिया. जिसमें 8 पुलिसकर्मियों की जान चली गई थी.
अन्य खबरें
गैंगस्टर विकास दुबे का बहनाई अरेस्ट, कागजों के हेरफेर और फर्जी जानकारी देने का आरोप
विकास दुबे पर बन रही फिल्म को नहीं मिली कानपुर में शूटिंग की अनुमति
बिकरू कांड में प्रयोग की गई विकास दुबे की सेमी ऑटोमैटिक राइफल को STF ने एमपी से किया बरामद
विकास दुबे केस में नया खुलासा, शराब व्यवसायी के घर रुककर बनाई थी सरेंडर की योजना