BJP सांसद वरुण गांधी हुए संक्रमित, EC से की उम्मीदवारों के लिए टीके की मांग

Shubham Bajpai, Last updated: Sun, 9th Jan 2022, 1:55 PM IST
यूपी के पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी खुद वरुण गांधी ने ट्वीट करके दी. उन्होंने ट्वीट में तीसरी लहर की संभावना जताते हुए सभी चुनाव के उम्मीदवारों को वैक्सीन डोज लगाने के लिए वैक्सीन देने की इलेक्शन कमीशन से मांग की.
BJP सांसद वरुण गांधी हुए संक्रमित, EC से की उम्मीदवारों के लिए टीके की मांग

पीलीभीत (वार्ता).यूपी के पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इसकी जानकारी खुद वरुण गांधी ने ट्वीट कर दी. वरुण गांधी ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि चुनाव आयोग को एहतियातन उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए टीके की डोज़ बढ़ा देना चाहिये.

वरुण ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पिछले तीन दिनों से पीलीभीत में हूँ. कोरोना के काफी लक्षण उभरने के बीच मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

बीजेपी नेता से बंद कमरे में मीटिंग, क्या अखिलेश को छोड़ BJP का साथ देंगे राजभर?

उन्होंने कहा कि हम अभी कोरोना की तीसरी लहर और चुनाव प्रचार अभियान के दौर से गुजर रहे हैं. इसके मद्देनजर चुनाव आयोग को एहतियातन उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए टीके की डोज़ बढ़ा देना चाहिये.

ग़ौरतलब है कि चुनाव आयोग ने शनिवार को ही उत्तर प्रदेश सहित पाँच राज्यों में होने वाले चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है. कोरोना संक्रमण के बढ़ने ख़तरे के बीच यह चुनाव पूरी तरह से कोविड गाइडलाइन के तहत लड़ा जाएगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें