किसान आंदोलन के बीच BJP सांसद वरुण गांधी का CM योगी को खत, दी ये सलाह
- बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और सांसद वरुण गांधी अब खुलकर किसानों के समर्थन में आ गए हैं. बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने किसानों की बुनियादी समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में वरुण गांधी ने गन्ना का मूल्य बढ़ाने की सलाह भी दी है.

लखनऊ. बीजेपी सांसद वरुण गांधी किसान के समर्थन में खुलकर आ गए हैं. बीजेपी सांसद ने उत्तर प्रदेश के प्रदर्शनकारी किसानों की समस्याओं और मांगों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में सीएम योगी से वरुण गांधी ने गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी की मांग की है. इसके साथ ही बीजेपी नेता ने किसानों के लिए गेहूं और धान पर बोनस, पीएम किसान योजना की राशि को दोगुना करने और डीजल पर सब्सिडी देने की सीएम योगी से मांग की हैं. सीएम योगी को लिखे दो पेज के इस पत्र में वरुण गांधी ने किसानों की सभी समस्याओं और मांगों को लिखा है और इसके साथ ही उसके समाधान का सुझाव भी दिया है. अब देखना ये है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वरुण गांधी के पत्र में लिखी गई मांगो पर क्या विचार करते हैं.
वरुण गांधी ने इस दो पेज के पत्र को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि- किसानों की बुनियादी समस्याओं को इंगित करता मेरा पत्र उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम, उम्मीद है कि भूमिपुत्रों की बात ज़रूर सुनी जाएगी. वहीं वरुण गांधी के पत्र का किसान संयुक्त मोर्चा ने स्वागत किया है. किसान संयुक्त मोर्चा ने कहा कि जो कोई किसानों के अधिकारों की मांगो को लेकर आगे आएगा उसका स्वागत किया जाएगा.
किसान महापंचायत में बोले राकेश टिकैत- कृषि कानून की वापसी तक घर का मुंह नहीं देखेंगे
किसानों की बुनियादी समस्याओं को इंगित करता मेरा पत्र उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम, उम्मीद है कि भूमिपुत्रों की बात ज़रूर सुनी जाएगी; pic.twitter.com/4rw8AduP0y
— Varun Gandhi (@varungandhi80) September 12, 2021
बीजेपी के फायर ब्रांड सांसद वरुण गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से गन्ना बिक्री की कीमत 400 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ाने का आग्रह किया है. इस समय यूपी में गन्ने की कीमत 315 रुपये प्रति क्विंटल है. इसके आगे वरुण गांधी ने लिखा- किसानों को गेहूं और धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से ऊपर 200 रुपये प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोनस दिया जाना चाहिए. इसके अलावा वरुण गांधी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को किसानों के लिए दोगुना करने की मांग की है. वहीं किसानों को डीजल पर 20 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी देने और बिजली की कीमतें तत्काल प्रभाव से कम करने के लिए सीएम योगी से आग्रह किया है.
मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत का वीडियो ट्वीट कर बोले BJP सांसद वरुण गांधी- अपने खून का दर्द समझें
हाल ही में मुजफ्फरनगर में हुई किसान महापंचायत को लेकर भी वरुण गांधी ने ट्वीट किया था. वरुण गांधी ने किसानों का दर्द समझने की अपील की थी. वरुण गांधी ने ट्वीट करते लिखा था- मुजफ्फरनगर में विरोध प्रदर्शन के लिए लाखों किसान इकट्ठा हुए हैं वे हमारे अपने ही हैं. हमें उनके साथ सम्मानजनक तरीके से फिर से बातचीत करनी चाहिए और उनकी पीड़ा समझनी चाहिए, उनके विचार जानने चाहिए और किसी समझौते तक पहुंचने के लिए उनके साथ मिल कर काम करना चाहिए.
अन्य खबरें
कांग्रेस के गढ़ रायबरेली पहुंची प्रियंका गांधी, हनुमान मंदिर में बजरंगबली के दर्शन से शुरुआत
कोरोना की तरह डेंगू की जांच की कीमत हुई तय, प्राइवेट पैथोलॉजी में देनी होगी इतनी रकम