Lakhimpur Kheri: BJP सांसद वरूण गांधी भड़के, कहा- 'हत्या से किसानों की आवाज को चुप नहीं किया जा सकता'

ABHINAV AZAD, Last updated: Thu, 7th Oct 2021, 12:08 PM IST
  • बीजेपी सांसद वरूण गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि इस तरह हत्या से किसानों की आवाज को चुप नहीं किया जा सकता है. निर्दोष किसानों के खून की जवाबदेही होनी चाहिए. सभी किसानों को न्याय मिलना चाहिए.
(फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

लखनऊ. बीजेपी सांसद वरूण गांधी लगातार किसानों के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं. अब उन्होंने लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसक घटना का वीडियो शेयर किया है. अपने इस ट्वीट में वीडियो शेयर करते हुए सांसद वरूण गांधी ने लिखा है कि वीडियो में सबकुछ बिल्कुल साफ दिख रहा है. इस तरह हत्या से किसानों की आवाज को चुप नहीं किया जा सकता है.

बीजेपी सांसद वरूण गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि निर्दोष किसानों के खून की जवाबदेही होनी चाहिए. सभी किसानों को न्याय मिलना चाहिए. बताते चलें बीजेपी सांसद ने एक और वीडियो ट्वीट कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है. साथ ही बीजेपी सांसद वरूण गांधी इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिठ्ठी बी लिख चुके हैं. उन्होंने अपने इस खत के जरिए पीड़ित परिवारों के लिए इंसाफ और दोषियों के लिए सजा की मांग की है.

Rahul Priyanka Lakhimpur Kheri: राहुल गांधी, प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ लखीमपुर खीरी पहुंचे

इससे पहले वरूण गांधी ने पांच अक्टूबर को एक वीडियो शेयर किया था. अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि 'लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा. पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करें'. जबकि इससे पहले चार अक्टूबर को उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे खत की प्रति शेयर करते हुए ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि 'लखीमपुर खीरी की हृदय-विदारक घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से सख्त कार्यवाही करने का निवेदन करता हूं.'

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें