बीजेपी के राष्ट्रीय सह-संगठन महासचिव शिवप्रकाश बोले- पीएम मोदी जननायक, दूरदृष्टा और पथ प्रदर्शक हैं

Atul Gupta, Last updated: Thu, 16th Sep 2021, 7:25 PM IST
  • भाजपा राष्ट्रीय सह—संगठन महासचिव शिवप्रकाश ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री ने देश के विकास के लिए , गरीबों के उत्थान के लिए एवं देश की अन्तर्बाह्य सुरक्षा जैसे अनेक विषयों को केंद्रित कर योजनाएं प्रारंभ की है। जो आज समाज के लिए लाभकारी भी सिद्ध हुई है।
भाजपा राष्ट्रीय सह—संगठन महासचिव शिवप्रकाश

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ता चिकित्सालयों में मरीजों की सेवा, फल वितरण, वृक्षारोपण, कुष्ठ आश्रमों, जनजाति एवं अनुसूचित वर्गों के छात्रावासों में तथा मलिन बस्तियों में तरह-तरह के सेवा कार्य करते हैं प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन महासचिव शिवप्रकाश ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री ने देश के विकास के लिए , गरीबों के उत्थान के लिए एवं देश की अन्तर्बाह्य सुरक्षा जैसे अनेक विषयों को केंद्रित कर योजनाएं प्रारंभ की है। जो आज समाज के लिए लाभकारी भी सिद्ध हुई है।

शिवप्रकाश ने कहा कि मोदी देश में सुशासन के प्रतीक बन गए हैं। इन सबसे अलग जिन विषयों के लिए उनका कार्यकाल एवं उनका दूरदर्शी नेतृत्व सदैव प्रेरणादायक रहेगा, उन विषयो को वोट की तराजू पर नहीं तौला जा सकता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने अच्छे एवं समाज को दिशा देने वाले कार्य करने वाले सज्जन पुरुषों को पदम पुरस्कारों के लिए चयन करने की परम्परा प्रारम्भ की। इस कारण सुदूर उत्तर पूर्वांचल हो अथवा देश का ग्रामीण एवं जनजाति क्षेत्र हो, ऐसे क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को अब पदम पुरस्कार मिल रहे हैं।

ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने ओवैसी को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया भाजपा की बी टीम

शिवप्रकाश ने कहा कि भविष्य में हमको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा अथवा विश्व के प्रगतिशील देशों की तुलना में आने के लिए हमारे समाज में किन गुणों की आवश्यकता है इसका

अचूक मार्गदर्शन 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया। उनकी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना, नमामि गंगे एवं लोकप्रिय स्वच्छता अभियान इसी के उदाहरण हैं। जन्म दर से लेकर सेना एवं अंतरिक्ष तक मातृशक्ति की भागीदारी एवं सम्मान स्तुत्य है। केवल गंगा ही नहीं देश की समस्त नदियां एवं जल के प्रति हमारा उचित दृष्टिकोण देश में विकसित हुआ है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत ही आर्थिक दृष्टि से समृद्ध एवं देश में रोजगार सृजन का माध्यम हो सकता हैइस आत्मनिर्भरता के मंत्र को साकार करते हुए उन्होंने खादी के उपयोग का आह्वान किया।

शिवप्रकाश ने कहा कि आज मोदी सरकार की उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास जैसी अनेकों योजनाएं विकास गाथा को कह रही है| जिन घरों में बिजली नहीं पहुंची थी वहां भी विद्युतीकरण संपन्न हो गया। हर घर को पीने योग्य जल "हर घर, नल से जल" योजना पर कार्य चल रहा है। विकास की दौड़ में छूटे जिलों को चिन्हित कर उनका विकास इस पर ध्यान केंद्रित है। उन्होंने कहा कि विश्व के समस्त नेताओं की रेटिंग में उनका सर्वप्रथम आना, विश्व भर में फैले भारतीयों के मन में उनके प्रति अगाध श्रद्धा एवं देश के समस्त नागरिकों में उनके प्रति विश्वास प्रधानमंत्री मोदी को देश और दुनिया के समस्त नेताओं की श्रृंखला में विशिष्ट स्थान पर स्थापित करता है। वास्तव में मोदी एक राजनेता ही नहीं वह जननायक हैं, दूरद्रष्टा है, पथ प्रदर्शक हैं।

लखनऊ ग्रीन कॉरिडोर: गऊघाट-कुड़ियाघाट, खदरा में 817 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर बनेगा

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें