यूपी में भाजपा ने तैयार की विधानसभा चुनाव 2022 की रूपरेखा

Smart News Team, Last updated: Sat, 12th Jun 2021, 7:25 AM IST
  • यूपी में अब आने वाले छह से आठ महीनों में योगी सरकार और भाजपा पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 को ध्यान में रखते हुए काम करेगी. पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 की रूपरेखा तैयार कर ली है. 
भाजपा ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां शुरू कर दी है (फाइल फोटो)

लखनऊ. यूपी में भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2022 की रूपरेखा तैयार कर ली है. पार्टी नेतृत्व ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस संबंध में अवगत करा दिया है. आने वाले छह से आठ महीनों में योगी सरकार और बीजेपी पार्टी मिलकर विभिन्न मोर्चों पर मिशन मोड 2022 के लिए काम करेगी. इस मिशन में सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक मोर्चों को साधने के साथ जनता की नाराजगी को दूर करना और 2022 में सत्ता को बरकरार रखने की कार्ययोजना शामिल है.

पिछले महीने पांच राज्यों में विधानसभाओं चुनाव के परिणाम आने के बाद भाजपा नेतृत्व ने अगले साल होने वाले राज्यों में चुनाव का आकलन किया. यूपी में पंचायत चुनाव के परिणामों ने भाजपा को समय रहते सतर्क कर दिया. 

यूपी बोर्ड छात्रों के पास नाम में गलती सुधारने का मौका, दो दिन खुलेगी वेबसाइट

सूत्रों की मानें तो आकलन में उत्तर प्रदेश को लेकर चिंता व्यक्त हुई थी. इसके बाद से बीजेपी संगठन और संघ नेतृत्व सक्रिय हुआ फिर विभिन्न स्तरों से बीजेपी संगठन ने फीडबैक लिया. केंद्रीय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक कई बैठकें हुई. इस बीच केंद्रीय नेताओं के राज्य में दौरे भी हुए. राज्य के कई नेताओं को दिल्ली बुलाया गया था.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को लखनऊ पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

सूत्रों के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जनता के सामने आई दिक्कतों से लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी बढ़ी है. इसमें विधायक और मंत्री भी शामिल हैं. वहीं, बीजेपी के सहयोगी दल पहले से ही नाराज चल रहे हैं. बीजेपी को चुनाव में नुकसान होने की चिंता है, इसलिए भाजपा नेतृत्व समय से पहले इस नाराजगी की भरापाई करना चाहती है, ताकि भविष्य में बड़ा नुकसान न हो.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें