कल्याण सिंह को देखने योगी, मौर्या, स्वतंत्र के साथ PGI लखनऊ पहुंचे जेपी नड्डा

Smart News Team, Last updated: Thu, 8th Jul 2021, 10:09 PM IST
  • पीजीआई लखनऊ में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की नाजुक तबीयत के बीच उन्हें देखने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार की शाम यूपी के एक दिन के दौरे पर पहुंचे. डिप्टी सीएम केशव मौर्या दिल्ली से ही नड्डा के साथ आए थे जबकि एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अगवानी की.
लखनऊ एयरपोर्ट पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

लखनऊ. पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता कल्याण सिंह की तबीयत पूछने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार की शाम यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे. पीजीआई लखनऊ में भर्ती कल्याण सिंह को देखने पार्टी प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा के साथ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी अस्पताल गए थे.

सूत्रों का कहना है कि अस्पताल से लौटने के बाद जेपी नड्डा प्रदेश भाजपा कार्यालय में महत्वपूर्ण नेताओं के साथ बैठक करेंगे और देर रात दिल्ली लौट जाएंगे. सूत्रों का कहना है कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या दिल्ली से नड्डा के साथ ही आए थे और कहा जा रहा है कि मौर्या रात में नड्डा के साथ ही वापस दिल्ली भी जाएंगे. केशव मौर्या गुरुवार की सुबह ही दिल्ली गए थे.

कल्याण सिंह को पिछले सप्ताह शनिवार को शरीर में सूजन की शिकायत के बाद लोहिया संस्थान अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले साल कोरोना पॉजिटिव और इलाज के बाद नेगेटिव हुए कल्याण सिंह को देखने रविवार की सुबह सीएम योगी पहुंचे और शाम तक उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीजीआई लखनऊ में भर्ती करा दिया गया. फिलहाल पीजीआई के डॉक्टरों की टीम कल्याण सिंह के इलाज में जुटी है.

पीजीआई लखनऊ में भर्ती कल्याण सिंह का हाल-चाल लेते बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा. साथ में सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह.

योगी पहुंचे पीजीआई, दूसरी बार जाना पूर्व सीएम कल्याण सिंह की सेहत का हाल-चाल

सीएम योगी आदित्यनाथ कल्याण सिंह का हाल-चाल पूछने लगातार दो बार जा चुके हैं और नड्डा के साथ अब उनकी ये तीसरा ट्रिप है. इससे पहले यूपी दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कल्याण सिंह को देखने अस्पताल गए थे. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें