CM योगी को मथुरा से लड़ाओ चुनाव, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा को चिट्ठी लिख सांसद ने किया अनुरोध
- बीजेपी राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में बीजेपी सांसद ने जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा से चुनाव लड़ाने पर विचार करें.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र लिखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को मथुरा से चुनाव लड़ाने पर विचार करने को कहा है. इस पत्र को बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी ब्रज क्षेत्र की जनता की हार्दिक इच्छा है कि परमादरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी भगवान श्रीकृष्ण जी की नगरी मथुरा से लड़ें चुनाव. हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि मैं विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार, पार्टी जहां से कहेगी वहां से लड़ूंगा. अब देखना ये है कि सीएम योगी को बीजेपी कहां से चुनाव लड़ाएगी क्योंकि मथुरा के साथ सीएम योगी की राम नगरी अयोध्या से भी चुनाव लड़ने की चर्चा है.
इसके साथ ही उन्होंने अपने लेटर में लिखा- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी सादर अभिवादन में आपका ध्यान उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव की ओर आकृष्ट करता हूं. यह निर्विवाद रुप से सत्य है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री परम आदरणीय श्रीमान योगी आदित्यनाथ जी ने अपने कर्तव्य व चिंतन से प्रदेश भर में भारी प्रतिष्ठा अर्जित की है. मैं बहुत ही विनम्र शब्दों में आपको निवेदन करता हं कि ब्रज क्षेत्र की जनता की विशेष इच्छा है कि श्रृद्धेय योगी जी भगवान श्रीकृष्ण जी की नगरी मथुरा से चुनाव लड़े और यह पत्र मुझसे स्वंय भगवान श्रीकृष्ण जी ने लिखने के लिए प्ररित किया है.
अगर CM योगी मथुरा से लड़ेंगे चुनाव तो टक्कर देने को RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी तैयार !
आ0 राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ji,
— हरनाथ सिंह यादव (Harnath Singh Yadav) (@harnathsinghmp) January 3, 2022
ब्रज क्षेत्र की जनता की हार्दिक इच्छा,
परमादरणीय श्री @myogiadityanath जी भगवान श्रीकृष्ण जी की नगरी मथुरा से लड़ें चुनाव।
कृ0 मेरा अनुरोध पत्र देखें।।
आ0 प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी,
@आ0 @AmitShah जी @BJP4India @blsantosh @BJP4UP pic.twitter.com/ennVZGSviV
बता दें कि मथुरा से इस समय बीजेपी के श्रीकांत शर्मा विधायक है. श्रीकांत शर्मा उत्तर प्रदेश सरकार में उर्जा मंत्री हैं और प्रदेश में बिजली के क्षेत्र में इन्होंने काफी काम किया है. अब देखना ये है कि अगर सीएम योगी मथुरा से चुनाव लड़ेंगे तो श्रीकांत शर्मा को किस सीट से बीजेपी चुनावी मैदान में उतारेगी. क्योंकि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में श्रीकांत शर्मा ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस के प्रदीप माथुर को हराया था. इस चुनाव में श्रीकांत शर्मा को 56.65 प्रतिशत वोट मिले थे.
अन्य खबरें
लखनऊ IPL टीम को अपने नाम की तलाश, आप भी ऐसे दे सकते हैं सुझाव
UP विकास प्राधिकरण में 200 इंजीनियर पोस्ट बढ़े, युवाओं को मिलेगा रोजगार
UP चुनाव: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की आज लखनऊ जनसभा से जन विश्वास यात्रा का समापन