UP MLC चुनाव: BJP ने जारी की कैंडिडेट की लिस्ट, पूर्व IAS अरविंद शर्मा भी प्रत्याशी
- यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने 4 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, पूर्व आईएएस अरविंद शर्मा और काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे लक्ष्मण आचार्य का नाम शामिल हैं.

लखनऊ. यूपी विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव को लेकर बीजेपी ने चार कैंडिडेटों की लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, पूर्व आईएएस अरविंद शर्मा और काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे लक्ष्मण आचार्य को एमएलसी चुनाव में प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी ने ये लिस्ट जारी की है.
प्रधानमंत्री मोदी के करीबी रिटायर्ड आईएएस अरविंद शर्मा को भी बीजेपी ने टिकट दिया है. अरविंद शर्मा गुरुवार को ही बीजेपी पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने पार्टी ज्वाइन करने के बाद कहा कि मैं बीजेपी में आने पर खुश हूं. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और पूर्वांचल के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य को दौबारा बीजेपी ने एमएलसी चुनाव में टिकट दिया है.
सपा के अहमद हसन व राजेन्द्र चौधरी ने विधान परिषद् के लिए किया नामांकन
बता दें कि विधान परिषद में 30 जनवरी को 12 सीटें खाली हो रही है. इन 12 सीटों के लिए 28 जनवरी को वोटिंग होगी. प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 18 जनवरी है. अब तक कुल 24 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं, लेकिन अभी तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है. नामांकन पत्र जांच करने की तारीख 19 जनवरी का तय किया गया है. वहीं, 21 जनवरी तक प्रत्याशी अपना नाम नामांकन वापस ले सकते हैं.यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले यह चुनाव अहम माना जा रहा है. बीजेपी और विपक्ष विधान परिषद के चुनाव की तैयारियों में जुट गया है.
जन्मदिन पर बसपा चीफ मायावती का एलान, पार्टी अकेले लड़ेगी यूपी विधानसभा चुनाव
अन्य खबरें
पूर्व IAS अधिकारी अरविंद कुमार BJP में शामिल, कहा-PM मोदी ने आगे बढ़ाया
UP पंचायत चुनाव: BJP ने जारी की गाइडलाइन, कई दावेदारों के हाथ लगी निराशा
किसानों को लाभ देने में असफल BJP, बर्बादी का जश्न मना रही है मोदी सरकार: अखिलेश
BJP नेताओं का आरोप- मुख्तार अंसारी को बचाने की कोशिश कर रहे विपक्षी दल