यूपी चुनाव: BJP ने 45 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, बलिया से दया शंकर को टिकट
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने 45 उम्मीदवारों की एक और नई लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह के पति और यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह को बलिया नगर से टिकट दिया है.
लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के चुनावों के लिए छठें व सातवें चरण के विधानसभा क्षेत्रों में से 45 क्षेत्रों से अपने उम्मीदवारों के ऐलान कर दिया है. बीजेपी के उम्मीदवारों की नई लिस्ट के अनुसार लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा से टिकट की दावेदारी करने वाले योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह के पति और यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह को बलिया नगर से मैदान में उतारा है. इसके साथ ही बीजेपी ने इस लिस्ट में शामिल विधानसभा क्षेत्रों में से 9 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं. वहीं सपा में गए मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान की सीट से नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इस लिस्ट में दो सीटें ऐसी भी हैं जहां पर पूर्व में घोषित प्रत्याशी बदले गए हैं. इस लिस्ट के शामिल करके बीजेपी ने अब तक 358 सीटों से अपने उम्मीदवारों को ऐलान कर दिया है.
बीजेपी के द्वारा जारी की गई 45 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में सात महिलाएं हैं. रविवार देर रात जारी हुई इस लिस्ट के अनुसार बीजेपी ने शिवपुर से अनिल राजभर, बलिया से दयाशंकर सिंह, अमेठी से संजय सिंह, इसौली से ओमप्रकाश पाण्डेय बजरंगी, सुल्तानपुर से विनोद सिंह, लम्भुआ से सीताराम वर्मा, रानीगंज से धीरज ओझा, इलाहाबाद उत्तर से हर्ष बाजपेयी, बाराबंकी से रामकुमारी मौर्य का टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है.
यूपी चुनाव: सिसौली पहुंचे जयंत चौधरी, नरेश टिकैत का लिया आशीर्वादॉ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए घोषित प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं #यूपी_मांगे_भाजपा pic.twitter.com/qnB3sllOOf
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 6, 2022
वहीं अगर जिन मौजूदा विधायकों का टिकट कटा है उनकी बात करें तो उनमें अमेठी से गरिमा सिंह, लम्भुआ से देवमणि द्विवेदी, बैरिया से सुरेद्र सिंह, सुल्तानपुर से सूर्यवंश सिंह, टांडा से संजू देवी, अलापुर (सु.) से अनीता कमल, रुदौली से संजय जायसवाल, सलेमपुर से कालीचरण प्रसाद और फूलपुर पवई से अरुण यादव का नाम शामिल है. यूपी में सात चरणों में चुनाव होने हैं जिनका मतदान 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को होना है और नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.
अन्य खबरें
लखनऊ: सिविल अस्पताल में दिल के मरीजों की जल्द शुरू होगी एंजियोप्लास्टी
UP में एमएलसी चुनाव की तारीखों में बदलाव, 9 अप्रैल को वोटिंग, 12 अप्रैल को रिजल्ट
UP: मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, छापेमारी में कई लड़कियां मिली