BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का ट्वीट- 'डबल इंजन सरकार की रफ्तार से अखिलेश जी डबल परेशान'
- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार की रफ्तार से अखिलेश जी डबल परेशान हैं. साथ ही भ्रष्ट्राचार के मामले पर भी उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसा.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार की रफ्तार से अखिलेश जी डबल परेशान हैं. अखिलेश जी सोच में डूबे हुए हैं कि कैसे 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बन गया और 1 रूपए का भी भ्रष्ट्राचार नहीं हुआ... यदि वो सत्ता में होते तो 2-लेन एक्सप्रेस-वे बनाते और बाकी 40-लेन का पैसा अपनी तिजोरी में भर लेते'.
बताते चलें कि आज दोपहर डेढ़ बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे. इस उद्घाटन समारोह के दौरान एयर फोर्स का 45 मिनट का एयर शो भी होगा. इस एयर शो में जगुआर, सुखोई और मिराज जैसे आधुनिकतम लड़ाकू विमान अपना जलवा दिखाएंगे. दरअसल, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से गाजीपुर से लखनऊ की दूरी महज साढ़े तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी. बताया जा रहा है कि दोपहर डेढ़ बजे से 3.45 तक कार्यक्रम चलेगा. इस कार्यक्रम के बाद एयर शो होगा.
PM मोदी आज करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन, जगुआर, सुखोई और मिराज दिखाएंगे करतब
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अम्बेडकर नगर, अयोध्या, सुलतानपुर, अमेठी, बाराबंकी और लखनऊ जिलों से गुजरेगा. इस दौरान सात बड़े रेलवे ओवरब्रिज, 104 छोटे ब्रिज, 271 अण्डरपास, 525 पुलिया, आठ प्रसाधन ब्लॉक, आठ जनसुविधा परिसर और आठ पेट्रोल पम्प होंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के विकास पथ के लिए विशेष दिन है. दोपहर डेढ़ बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि यह परियोजना उत्तर प्रदेश की प्रगति के लिए कई लाभ लेकर आई है. बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अक्तूबर 2018 में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया था.
यूपी में डबल इंजन की सरकार की रफ्तार से अखिलेश जी डबल परेशान है!
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) November 16, 2021
अखिलेश जी सोच में डूबे हुए है कि कैसे 341km लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बन गया और 1 रू. का भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ…यदि वो सत्ता में होते तो 2-लेन एक्सप्रेस-वे बनाते और बाकी 4-लेन का पैसा अपनी तिजोरी में भर लेते।
अन्य खबरें
स्वतंत्र देव सिंह का सपा पर हमला, हार से हताश अखिलेश कर रहे हैं अनर्गल प्रलाप
यूपी बीजेपी पदाधिकारियों की सूची प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने की जारी