लखनऊ में आज होगी BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, भाजपामय हुई राजधानी
- आगामी चुनावों को धार देने में जुटी बीजेपी की आज राजधानी लखनऊ में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. यह बैठक लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारी में जुट गई है. आगामी चुनावों को धार देने में जुटी बीजेपी की आज राजधानी लखनऊ में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. यह बैठक लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी. बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
आपको बता दें कि बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक लगभग ढाई साल बाद होने जा रही है. वहीं, रविवार को कार्यसमिति की बैठक के संबंध में पार्टी राज्य मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए और कार्यसमिति की बैठक को सफल बनाने की कार्ययोजना तैयारी की गई.
LDA में भ्रष्टाचार छुपाने के लिए नया घोटाला कर रहे बाबू लोग, कई कंप्यूटर गायब
बैठक के दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि राजधानी लखनऊ में चार सत्रों में होने वाली कार्य समित की बैठक का शुभारंभ सोमवार सुबह 11 बजे केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. उन्होंने बताया कि बैठक में योगी सरकार की तरफ से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार गरीब कल्याण समेत कई क्षेत्र में जारी योजनाओं को राजनीतिक प्रस्ताव में शामिल कर सीएम योगी का धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने प्रदेश बीजीपी कार्यसमिति की बैठक के चलते पूरे शहर को भाजपामय कर दिया है. पूरे शहर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडों, बैनर और होर्डिंग लगाए हैं. बता दें, बीजेपी कार्यसमिति की इस बैठक में पार्टी पदाधिकारियों, केंद्र व राज्य सरकार के मंत्रियों समेत कुल 667 सदस्यों को आमंत्रित किया गया है.
अन्य खबरें
शिया और सुन्नी उलमा ने कहा- वसीम रिजवी मुसलमान नहीं, कब्रिस्तान में नहीं दफनाया जाय
देश के सभी 15 साल पुराने वाहन कबाड़ में जाएंगे, तीन गुना होगा नवीनीकरण शुल्क
लखनऊ में चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
होली पर कोरोना से बचाव के लिए योगी सरकार तैयार, फोकस सैंपलिंग अभियान शुरू