UP चुनाव: उम्मीदवारों के चयन के लिए BJP सोमवार को करेगी बैठक, अहम मुद्दों पर भी चर्चा
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में उम्मीदवरों के चयन के लिए भारतीय जनता पार्टी 10 जनवरी को लखनऊ में बैठक करने जा रही है. इसके साथ ही बीजेपी इस बैठक में डिजिटल प्रचार को लेकर भी चर्चा करेगी.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दिया है. जिसके बाद सभी दलों में हलचल तेज हो गई है. साथ ही सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को तेज कर दिया है. यूपी चुनाव के लिए ही उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए बीजेपी सोमवार को बैठक करने जा रही है. बताया जा रहा है इस बैठक में बीजेपी करोनकाल में चुनाव के प्रचार को लेकर भी चर्चा करेगी. वहीं बीजेपी की यह बैठक कल लखनऊ में होगी.
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी की लखनऊ में होने वाली बैठक सोमवार की शाम 4 बजे आयोजित होगी. वहीं इस बैठक में उम्मदीवारों पर चर्चा करने के बाद एक पैनल तैयार किया जाएगा. जो चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर चर्चा करेगी.इसके साथ ही उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी. जो यूपी चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी के रुपए में चुनाव लड़ेंगे.
यूपी में आचार संहिता को सख्ती से लागू कराए चुनाव आयोग : बसपा अध्यक्ष मायावती
इसके साथ ही करोनकाल में चुनाव आयोग के द्वारा प्रचार को लगाए गए प्रतिबनधों पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी. वहीं इस बैठक में बीजेपी यूपी चुनाव में डिजिटल प्रचार की रुपरेखा भी तय की जाएगी. दरअसल चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक सभी तरह की रैलियों पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने रोडशो और सभाओं पर भी रोक लगाई है. जिसे देखते पार्टी जनता के बीच चुनाव प्रचार कैसे करेगी इसको लेकर भी बैठक में चर्चा किया जाएगा.
अन्य खबरें
IPL 2022: लखनऊ टीम का प्रोमो होगा सबसे हटके, नजर आएगी अवधी संस्कृति और तहजीब
Lucknow Election Voting Date: लखनऊ में वोट कब, मतदान की तारीख
लखनऊ में एंबुलेंस सेवा 108 के मैनेजर पर हमला, विरोध करने पर पीटा, आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ: फरार आरोपी वकीलों का पता बताने पर मिलेगा 25 हजार का इनाम, जानें पूरा मामला