UP Election 2022: अयोध्या में पिछड़े वर्ग वोटरों के लिए BJP करेगी OBC महासभा, CM योगी होंगे शामिल
- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी अयोध्या में अन्य पिछड़े वर्ग के लिए महासभा आयोजित करेगी. इस महासभा के जरिए वोटरों को लुभाया जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. ओबीसी महासभा 18 सितंबर को आयोजित की जाएगी.

लखनऊ/अयोध्या. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 पर नजरें लगाए बैठी बीजेपी ने भी अन्य पार्टियों की तरह राज्य के हर वर्ग के वोटरों को लुभाने का काम शुरू कर दिया है. इसके लिए 18 सितंबर को अयोध्या में ओबीसी महासभा आयोजित की जाएगी. इस महासभा के जरिए पार्टी अन्य पिछड़े वर्ग के वोटरों को लुभाने की कोशिश की जाएगी. भाजपा के राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण इस मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे. इस मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाश के साथ डिप्टी सीएम भी शामिल होंगे. इनके अलावा राज्य के सभी ओबीसी सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे. गौरतलब हो की बीजेपी से पहले मायावती की बसपा और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी अयोध्या में वोटरों को साधने के लिए रैली कर चुकी हैं.
बीजेपी की ओबीसी महासभा से पहले ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोर्चा 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अपने कार्यकर्ताओं को लामबंद करके पार्टी की जीत में अहम भूमिला निभाएगा. उन्होंने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण बैठक है जिसमें सीएम और डिप्टी सीएम शामिल होंगे. वहीं अयोध्या की इस बैठक के बाद अक्टूबर में मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. ओबीसी के लिए सम्मेलन होंगे और इसकी योजना कैसे बनाई जाएगी, इस बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा.
जनता की नहीं सुनने वाले अफसरों पर गिरेगी गाज, CM योगी ने शिकायत और एक्शन की रिपोर्ट मांगी
बता दें कि हाल ही में केंद्र के कैबिनेट में विस्तार किया गया. पीएम मोदी की कैबिनेट में ओबीसी समुदायों के कई मंत्रियों को हिस्सा दिया गया. इसमें गैर-यादव ओबीसी श्रेणी के नेताओं में अनुप्रिया पटेल और पंकज चौधरी जैसे कुर्मी नेता भी शामिल रहे. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण ने कहा कि मोदी सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं कि ओबीसी को उचित प्रतिनिधित्व मिले.
अन्य खबरें
AIMIM चीफ ओवैसी की बाराबंकी सभा को प्रशासन से मंजूरी नहीं, फिर भी मीटिंग हुई तो केस होगा
जनता की नहीं सुनने वाले अफसरों पर गिरेगी गाज, CM योगी ने शिकायत और एक्शन की रिपोर्ट मांगी