बोटी-बोटी करने का बयान देने वाले नेता का SP कर रही स्वागत: BJP UP चुनाव प्रभारी
- कांग्रेस के नेता इमरान मसूद का समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा के बाद केंद्रीय मंत्री व यूपी के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सपा पर तंज कसा. साथ ही उन्होंने कहा कि सत्ता पाने के लिए बोटी-बोटी करने वालों का भी सपा में स्वागत किया जा रहा है.

लखनऊ (भाषा). कांग्रेस के तेज तर्रार नेता इमरान मसूद ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने को घोषणा की है. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने सपा पर हमला किया है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता पाने के लिए सपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ साम्प्रदायिक और आपत्तिजनक बयान देने वालों का भी स्वागत करने से गुरेज नहीं कर रही है.
धर्मेंद्र प्रधान ने एक ट्वीट में कहा कि उत्तर प्रदेश में आतंक, गुंडाराज, दंगाराज की पर्याय बनी समाजवादी पार्टी. सत्ता पाने के लिए बोटी-बोटी करने वालों का भी सपा में स्वागत किया जा रहा है. माफ़ियाओं के मुखिया जान लें, नहीं आ रहे आप बाईस में, कोशिश कर के देखें सत्ताईस में. इस ट्वीट के साथ ही प्रधान ने ‘सपा मतलब गुंडाराज’ और ‘सपा मतलब भ्रष्टाचार’ हैशटैग का इस्तेमाल किया.
उत्तरप्रदेश में आतंक, गुंडाराज, दंगाराज की पर्याय बनी समाजवादी पार्टीI सत्ता पाने के लिए बोटी-बोटी करने वालों का भी सपा में स्वागत किया जा रहा है।
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) January 12, 2022
‘माफ़ियाओं के मुखिया’ जान लें, नहीं आ रहे आप बाईस में, कोशिश कर के देखें सत्ताईस में। #सपा_मतलब_गुंडाराज #सपा_मतलब_भ्रष्टाचार
यूपी चुनाव : बीजेपी ने 175 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम किए फाइनल
अपने बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पूर्व विधायक इमरान मसूद ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की थी. मसूद अभी आधिकारिक तौर पर सपा में शामिल नहीं हुए हैं. उन्होंने बुधवार को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की.
ज्ञात हो कि 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ इमरान मसूद के भाषण का एक कथित वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस भाषण के बाद से मसूद को सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने वाले नेता के तौर पर देखा जाने लगा.
अन्य खबरें
लखनऊ: अगले बीस सालों में 10 लेन सड़कों की जरूरत, वाहनों की संख्या तिगुना होगी
सलमान खान के बिग बॉस में सुनाई देनी वाली आवाज का लखनऊ से है खास कनेक्शन
UP चुनाव: लखनऊ में सपा गठबंधन के नेता अखिलेश यादव से मिले, जयंत चौधरी गायब
लखनऊ : रामनगर की वह दुकान जहां तय होती थी नेताओं की किस्मत